नेमार ने ट्रेनिंग में की वापसी, पूरी तरह फिट: ब्राजील फुटबाल महासंघ

Neymar returns to training,Brazil Football Federation
[email protected] । Jun 21 2018 2:57PM

ब्राजील सभी को यह सुनिश्चित करना चाहता है कि नेमार विश्व कप के लिये पूरी तरह से फिट है। ट्रेनिंग के दौरान वह लंगड़ाते दिख रहे थे

सोची। ब्राजील सभी को यह सुनिश्चित करना चाहता है कि नेमार विश्व कप के लिये पूरी तरह से फिट है। ट्रेनिंग के दौरान वह लंगड़ाते दिख रहे थे जिससे रूस में खेलने को लेकर उनकी शारीरिक क्षमता के बारे में संशय बन रहा था। लेकिन ब्राजील फुटबाल संघ ने कहा कि टीम का सबसे बड़ा स्टार खिलाड़ी बिलकुल ठीक है। ब्राजील ने बुधवार को अभ्यास किया और टीम को कल सेंट पीटर्सबर्ग में कोस्टा रिका के खिलाफ मैच खेलना है।

लेकिन महासंघ ने ट्रेनिंग में टीम के साथ भाग लेते हुए नेमार की फोटो और वीडियो जारी की। महासंघ ने ट्विटर पोस्ट पर कहा, ‘ब्राजीली टीम अभ्यास कर रही है और नेमार टीम की गतिविधियों में सामान्य रूप से हिस्सा ले रहे हैं।’ एक फोटो में दिख रहा है कि यह प्लेमेकर अपने चोटिल दायें टखने से गेंद को छू रहे थे। पोस्ट में लिखा था कि देखिये नेमार सोची में अभ्यास कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़