खिलाड़ियों के साथ हो रहा सेक्स का प्रचार, Ad पर बर्गर किंग ने मांगी माफी

Burger King pulls Russia World Cup ad promoting sex with players
[email protected] । Jun 23 2018 12:39PM

विश्व कप के दौरान फुटबाल खिलाड़ियों से गर्भवती होने वाली रूसी महिलाओं को मुफ्त बर्गर देने के अपने आनलाइन विज्ञापन पर बर्गर किंग ने माफी मांगी है।

मास्को। विश्व कप के दौरान फुटबाल खिलाड़ियों से गर्भवती होने वाली रूसी महिलाओं को मुफ्त बर्गर देने के अपने आनलाइन विज्ञापन पर बर्गर किंग ने माफी मांगी है। फेसबुक के स्थानीय प्रतिद्वंद्वी वीके पर इस फास्टफूड श्रृंखला के अकाउंट पर विज्ञापन में कहा गया था कि रूस को कुछ अच्छे ‘फुटबाल जीन्स’ का फायदा मिल सकता है। बर्गर किंग ने कहा,‘सामाजिक सरोकार मुहिम के तहत बर्गर किंग उन महिलाओं को इनाम दे रहा है जो फुटबाल सितारों से गर्भवती होंगी।’

इसमें कहा गया कि हर महिला को 45000 डालर और जिंदगी भर व्हूपर बर्गर मुफ्त मिलेंगे। अच्छे फुटबाल जीन्स लेने पर ये महिलायें भविष्य में रूस को अच्छे फुटबालर दे सकेंगी। बर्गर किंग ने सोशल और अंतराष्ट्रीय मीडिया में हंगामा होने पर विज्ञापन वापिस ले लिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़