Captain America की भूमिका निभाने वाले Anthony Mackie ने अगले एवेंजर के लिए किस बॉलीवुड अभिनेता को चुना?

Anthony Mackie
Instagram
एकता । Feb 12 2025 12:42PM

इंटरव्यू में मैकी से पूछा गया कि वह अगले एवेंजर के तौर पर किस बॉलीवुड एक्टर को चुनेंगे। इसके जवाब में एक्टर ने कहा, 'मुझे लगता है शाहरुख खान, वह सबसे अच्छे हैं।' बता दें, डेडपूल 2 में डेडपूल और डोपिंदर शाहरुख की स्वदेस का गाना सुनते नजर आए थे।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भले ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बाहर कभी काम नहीं किया हो, लेकिन दुनियाभर की हस्तियां उनके दीवाने हैं। हाल ही में मार्वल की फिल्मों में कैप्टन अमेरिका का किरदार निभाने वाले अमेरिकी एक्टर एंथनी मैकी ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर दिल छू लेने वाला बयान दिया। एक्टर ने बताया कि वह किंग खान को अगले एवेंजर के तौर पर देखना चाहते हैं।

मार्वल स्टूडियोज की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' 14 फरवरी को दुनियाभर में रिलीज होने वाली है। मैकी इसमें कैप्टन अमेरिका का किरदार निभा रहे हैं। इसी वजह से वह चर्चाओं में बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में केविन जिंगखाई को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड के किंग खान का जिक्र किया और उनकी खूब तारीफ की।

इसे भी पढ़ें: Tom Cruise का प्लेन स्टंट देख दर्शक हुए हैरान, इसकी शूटिंग के दौरान हवा में ही बेहोश हो गए थे एक्टर

इंटरव्यू में मैकी से पूछा गया कि वह अगले एवेंजर के तौर पर किस बॉलीवुड एक्टर को चुनेंगे। इसके जवाब में एक्टर ने कहा, 'मुझे लगता है शाहरुख खान, वह सबसे अच्छे हैं।' बता दें, डेडपूल 2 में डेडपूल और डोपिंदर शाहरुख की स्वदेस का गाना सुनते नजर आए थे। 2018 में मार्वल के क्रिएटिव डेवलपमेंट के तत्कालीन उपाध्यक्ष स्टीफन वैकर ने भी शाहरुख को मार्वल फ़िल्म में लेने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा, 'अगर हम भारतीय कंटेंट बनाते हैं, तो हमें शाहरुख खान को कास्ट करना ही होगा। उन्हें इसमें होना ही चाहिए।'

यहां तक ​​कि मार्वल्स की निर्देशक निया दाकोस्टा ने भी 2023 में शाहरुख के लिए अपनी प्रशंसा और उनके साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की। न्यूज18 के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, 'शाहरुख खान एक तरह से लीजेंड हैं, है न? इस लिहाज से यह एक तरह से आसान काम है।'

इसे भी पढ़ें: ग्रैमी रेड कार्पेट विवाद के बाद Kanye West ने खोया 20 मिलियन डॉलर का सौदा

कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड हॉलीवुड के दिग्गज हैरिसन फोर्ड और एंथनी मैकी को साथ लेकर आई है। जूलियस ओना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फोर्ड ने थैडियस रॉस की भूमिका निभाई है। कैप्टन अमेरिका की आधिकारिक भूमिका निभाने के बाद यह मैकी की पहली फिल्म है। एवेंजर्स: एंडगेम के अंत में, क्रिस इवांस के स्टीव रोजर्स अपनी ढाल मैकी के सैम विल्सन को सौंपते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़