Golden Globes Fashion: Red Carpet पर बार्बी अवतार में दिखीं Margot Robbie

Golden Globes Award
goldenglobes

टेलर स्विफ्ट हरे रंग के खूबसूरत परिधान में सबसे अलग नजर आईं। इसके अलावा मार्गोट रॉबी बार्बी के अवतार में रेड कार्पेट पर उतरीं, जिसे देखकर सभी की निगाहें उन पर ही टिक गईं। कोलमैन डोमिंगो समारोह में पिन से सजे नेहरू टक्सीडो में नजर आये और उन्होंने ‘रस्टिन’ फिल्म में जिस व्यक्ति का किरदार निभाया था उन्हें सम्मानित किया।

न्यूयॉर्क । गोल्डन ग्लोब फैशन समारोह में हॉलीवुड अभिनेताओं ने रेड कार्पेट पर जलवे बिखरे। टेलर स्विफ्ट हरे रंग के खूबसूरत परिधान में सबसे अलग नजर आईं। इसके अलावा मार्गोट रॉबी बार्बी के अवतार में रेड कार्पेट पर उतरीं, जिसे देखकर सभी की निगाहें उन पर ही टिक गईं। कोलमैन डोमिंगो समारोह में पिन से सजे नेहरू टक्सीडो में नजर आये और उन्होंने ‘रस्टिन’ फिल्म में जिस व्यक्ति का किरदार निभाया था उन्हें सम्मानित किया। ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ की अभिनेत्री लिली ग्लैडस्टोन काले रंग का ओवरकोट पहने नजर आईं। 


नये-नये फैशन आजमाने वाले टिमोथी चालमेट काले रंग की पेंट, कम बटन वाली काली कमीज पर चमकदार काली जैकेट पहने दिखे। इस समारोह में ‘बार्बी’ फिल्म की निर्माता और इसकी अभिनेत्री रॉबी का परिधान सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। गुलाबी रंग के अरमानी गाउन के साथ बार्बी के अवतार में नजर आई, जो कि 1977 की सुपरस्टार बार्बी पर आधारित था। इसके साथ ही गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2024 का आगाज हो चुका है और विजेताओं की सूची जारी कर दी गई है। क्रिस्टोफर नोलन को ‘ओपेनहाइमर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निदेशक का पुरस्कार मिला। 


‘द होल्डओवर्स’ फिल्म के लिये डेविन जॉय रैंडोल्फ को सर्वश्रेष्ठ सहयोगी अभिनेत्री और इसी श्रेणी में ‘ओपेनहाइमर’ के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर सहयोगी सर्वश्रेष्ठ सहयोगी अभिनेता का पुरस्कार मिला। ‘द बॉय एंड द हेरॉन’ को सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म, ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ को सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर (गैर-अंग्रेजी) और इसी फिल्म के खातिर जस्टिन ट्राइट, आर्थर हरारी को सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए पुरस्कार मिला।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़