जेनिफर एनिस्टन ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, छोड़ने के पीछे बताई बड़ी वजह

jennifer-aniston-said-goodbye-to-social-media
रेनू तिवारी । Sep 5 2019 6:02PM

एनिस्टन ने कहा कि मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर निरंतर पसंद किए जाने के दबाव से खास कर ''युवाओं के अंदर अपनी पहचान बनाने'' के दबाव से उनपर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है।

आज सोशल मीडिया के दौर में अमरीकी अभिनेत्री, फ़िल्म निर्देशक व निर्माता जेनिफर एनिस्टन ने नए दौर के सेलिब्रिटी स्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए सोशल मीडिया को ना कह दिया है। जेनिफर एनिस्टन से सोशल मीडिया से दूरी बनाने की वजह साफ शब्दों में स्पष्ट की हैं। जेनिफर एनिस्टन ने 'इनस्टाईल' मैगजीन के साथ खास बातचीत में बताया कि 'मुझे पता है कि मैं कब किस चीज के साथ सहज हूं और कब नहीं हूं।'

इसे भी पढ़ें: मुंबई मसाला: 600 रुपये की साड़ी में एयरपोर्ट पहुंची कंगना रनौत, जानिए बॉलीवुड की बड़ी खबरें

एनिस्टन ने कहा कि मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर निरंतर पसंद किए जाने के दबाव से खास कर 'युवाओं के अंदर अपनी पहचान बनाने' के दबाव से उनपर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। जेनिफर एनिस्टन के बयान का हवाला देते हुए ईऑनलाइन डॉट कॉम ने बताया, "वे (युवा वयस्क) किसी और के नजरिए से ऐसा कर रहे हैं, जिसे फिल्टर भी किया जा सकता है और बदला भी जा सकता है और फिर 'वह मुझे लाइक करेंगे', 'मुझे लाइक नहीं करेंगे' या 'क्या मुझे लाइक मिल सकता है'? ये सारी चीजें सिर्फ तुलना और उससे होने वाली निराशा है।"

इसे भी पढ़ें: Netflix पर प्रियंका चोपड़ा के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे राजकुमार राव

जेनिफ़र एनिस्टन का जन्म शर्मन ओक्स, लॉस एंजलिस में अभिनेता जॉन एनिस्टन और नांसी डॉ के घर हुआ। उनके पिता क्रेट के रहने यूनानी है। उनकी माँ न्यू यॉर्क शहर में पैदा हुई स्कॉटिश, आयरिश और इतालवी वंश की है और थोड़ी यूनानी वंश की भी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़