भारत के लोगों को नमस्कार, Oscars 2025 के मंच से Conan O'Brien ने भारतीयों को हिंदी में संबोधित किया

हिंदी में बोलते हुए हॉलीवुड स्टार कॉनन ओ ब्रायन ने कहा, 'भारत के लोगों को नमस्कार। वहां सुबह हो चुकी है तो मुझे उम्मीद है कि आप नाश्ते के साथ ऑस्कर देख रहे होंगे।' 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह डॉल्बी थिएटर में किया गया।
97वें एकेडमी अवॉर्ड समारोह में उस समय अद्भुत नजारा देखने को मिला जब हॉलीवुड स्टार कॉनन ओ ब्रायन ने ऑस्कर के मंच पर भारत का नाम लिया और भारतीयों को हिंदी में संबोधित किया। ओ ब्रायन ऑस्कर के मंच पर चढ़े और स्पेन, भारत और चीन के दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने इन देशों के दर्शकों को स्पेनिश, हिंदी और मंदारिन में संबोधित किया।
हिंदी में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'भारत के लोगों को नमस्कार। वहां सुबह हो चुकी है तो मुझे उम्मीद है कि आप नाश्ते के साथ ऑस्कर देख रहे होंगे।'
Good attempt, but frankly, Conan totally butchered the Hindi greeting! #Oscars #Oscars2025 pic.twitter.com/v83eWj23H8
— Sanjay Kalra, Digital Transformation Sherpa™️ (@sanjaykalra) March 3, 2025
इसे भी पढ़ें: Oscar Winners 2025: डॉल्बी थिएटर में ग्लैमर नाइट खत्म, यहां देखें 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स के विजेताओं की सूची
कॉनन भले ही हिंदी सही से न बोल पाए हों, लेकिन इंटरनेट उनके इस प्रयास से खुश है। इंटरनेट पर उनके प्रयासों की सराहना हो रही है। एक व्यक्ति ने कॉनन का वीडियो शेयर किया। उसने इसके साथ लिखा, 'अच्छा प्रयास, लेकिन सच कहूं तो कॉनन ने हिंदी अभिवादन पूरी तरह से गड़बड़ कर दिया!' इसके जवाब में एक व्यक्ति ने टिप्पणी की कि विदेशी भाषा में सर्वश्रेष्ठ प्रयास के लिए कॉनन ओ'ब्रायन ऑस्कर के हकदार हैं! अच्छा काम, हालांकि हिंदी निश्चित रूप से धीमी थी।
97वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह डॉल्बी थिएटर में किया गया। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की बात करें तो इसे जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया।
अन्य न्यूज़