मुझे यह बहुत सुंदर लगी... Cillian Murphy का बड़ा खुलासा, Oppenheimer के रोल के लिए पढ़ी थी Bhagavad Gita
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सिलियन मर्फी ने कहा, 'मैंने तैयारी के दौरान भगवद गीता पढ़ी, और मुझे लगा कि यह एक बहुत ही सुंदर पाठ है, बहुत प्रेरणादायक है। मुझे लगता है कि यह उसके लिए एक सांत्वना थी, उसे इसकी ज़रूरत थी और इसने उसे जीवन भर बहुत सांत्वना प्रदान की।'
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सिलियन मर्फी इन दिनों अपनी फिल्म 'ओपेनहाइमर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में अभिनेता ने भौतिक विज्ञानी जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की भूमिका निभाई है, जिन्हें परमाणु बम का जनक कहा जाता है। हाल ही में अपनी इस फिल्म के प्रचार के दौरान सिलियन ने खुलासा किया कि अपने रोल की तैयारी करने के दौरान भगवद गीता पढ़ी। अभिनेता के इंटरव्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: GMA Summer Concert में लाइव परफॉर्मेंस देने वाले BTS के पहले मेंबर बने Jungkook, वीडियो वायरल
सुचरिता त्यागी के साथ एक इंटरव्यू में सिलियन मर्फी से उनके किरदार की तैयारी के बारे में सवाल किया। इसपर अभिनेता ने जवाब दिया, 'मैंने तैयारी के दौरान भगवद गीता पढ़ी, और मुझे लगा कि यह एक बहुत ही सुंदर पाठ है, बहुत प्रेरणादायक है। मुझे लगता है कि यह उसके लिए एक सांत्वना थी, उसे इसकी ज़रूरत थी और इसने उसे जीवन भर बहुत सांत्वना प्रदान की।'
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: जिस Hollywood ने दिलाई पहचान, उसी को पसंद नहीं करते Tom Holland, जानें सबके पसंदीदा Spider Man ने ऐसा क्यों कहा?
ओपेनहाइमर ने 1945 में दुनिया के पहले परमाणु बम का सफल परीक्षण किया था। उन्होंने 1960 के दशक में खुलासा किया था कि परमाणु बम का सफलतापूर्वक परिक्षण करने के बाद भगवद गीता का एक श्लोक 'अब मैं मृत्यु बन गया हूं, दुनिया का विनाशक' उनके दिमाग में गूंज उठा था। बता दें, ओपेनहाइमर एक भौतिक विज्ञानी होने के साथ संस्कृत के छात्र भी थे। वह हिंदू धर्मग्रंथ भगवत गीता के काफी बड़े प्रसंशक थे।
We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़