‘बॉयज़ एन द हुड’ के अभिनेता जेसी लॉरेंस फर्ग्यूसन का हुआ निधन

boys-and-the-hood-actor-jesse-lawrence-ferguson-dies

फिल्म ‘बॉयज़ एन द हुड’ के अभिनेता जेसी लॉरेंस फर्ग्यूसन का निधन हो गया है। वह 76 वर्ष के थे। टीएमजेड की एक खबर के अनुसार फर्ग्यूसन का निधन शुक्रवार को कैलिफोर्निया के पामडेल स्थित उनके आवास पर हुआ।

लॉस एंजिलिस। फिल्म ‘बॉयज़ एन द हुड’ के अभिनेता जेसी लॉरेंस फर्ग्यूसन का निधन हो गया है। वह 76 वर्ष के थे। टीएमजेड की एक खबर के अनुसार फर्ग्यूसन का निधन शुक्रवार को कैलिफोर्निया के पामडेल स्थित उनके आवास पर हुआ।

इसे भी पढ़ें: गेम ऑफ थ्रोन्स की क्यों है पूरी दुनिया दीवानी, आखिर क्या है इसकी कहानी?

उनके बेटे जेस ने एक प्रकाशन समूह को बताया कि उन्हें पिता का शव उनके पिता के पलंग के पास मिला। यह सभी के लिए एक चौकानें वाली खबर है क्योंकि वह अभी स्वस्थ थे। उन्होंने कहा कि वह एक मजबूत, आकर्षक, बुद्धिमान अश्वेत व्यक्ति थे और वह अपने बेटे और सभी का भला चाहते थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़