एवेंजर्स एंडगेम का सपना पूरा, ''अवतार'' को पछाड़ दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी

avengers-endgame-becomes-world-highest-earning-movie
रेनू तिवारी । Jul 22 2019 2:27PM

खबरे थीं कि दोबारा रिलीज के बाद भी फिल्म एवेंजर्स एंडगेम डिज्नी स्टूडियोज की अवतार को पीछें नहीं छोड़ पाई। एंडगेम और अवतार के बीच लगभग 500,000 डॉलर का अंतर है, जो विश्लेषकों का अनुमान है यह आंकडा पार करना मुश्कित है।

मार्वल्स की फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस जबरदस्त कोहराम मचाया था। 'एवेंजर्स एंडगेम' एवेंजर्स का आखिरी फिल्म थी। इसके साथ ही आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका जैसे सुपरहीरों की अध्याय समाप्त हो गया। मार्वल्स स्टूडियों का सपना था कि एवेंजर्स एंडगेम दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनें। इस सपने को पूरा करने के लिए मार्वल्स ने 'एवेंजर्स एंडगेम' को री-एडिट करके दोबारा रिलीज किया। अब एवेंजर्स एंडगेम ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाया और ये फिल्म दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

इसे भी पढ़ें: सबसे बड़ी फिल्म बनने का सपना टूटा! एवेंजर्स एंडगेम नहीं छू पाई अवतार का आंकड़ा 

खबरे थीं कि दोबारा रिलीज के बाद भी फिल्म एवेंजर्स एंडगेम डिज्नी स्टूडियोज की अवतार को पीछें नहीं छोड़ पाई। एंडगेम और अवतार के बीच लगभग 500,000 डॉलर का अंतर है, जो विश्लेषकों का अनुमान है यह आंकडा पार करना मुश्कित है। 

इसे भी पढ़ें: ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के थॉर का मोटापा चर्चा में, सह-पटकथा लेखक ने दी सफाई

विश्लेषकों का अनुमान नकारते हुए मार्वल स्टूडियो के अध्यक्ष केविन फीगे ने सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में कहा कि एवेंजर्स एंडगेम ने अवतार को पीछे नहीं छोड़ ये सच नहीं है। फीगे सैन डिएगो में चल रहे कॉमिक-कॉन 2019 के समारोह में एवेंजर्स एंडगेम को लेकर कहा कि एवेंजर्स एंडगेम अब पूरी विश्व की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है। फिल्म की इस कामयाबी के लिए उन्होंने फिल्म से जुड़े सभी मेंबर और फिल्म के दर्शकों का धन्यवाद किया। 

भारत सहित कई देशों में एवेंजर्स एंडगेम दोबारा रिलीज हुई हैं इस दौरान फिल्म नें  शुक्रवार तक $2,789.2 बिलियन यानी 19,210 करोड़ रुपए का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर कमाई की हैं। ये अवतार के $2,789.7 बिलियन के आकंड़े से बस थोड़ा ही पीछे है। इस वीकेंड पर एवेंजर्स एंडगेम ने अवतार के कलेक्शन के आकड़े को क्रॉस कर अवतार को पीछे छोड़ दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़