पुरानी शराब की तरह है ये अमेरिकन सिटकॉम, क्रेजी F.R.I.E.N.D.S ने पूरे किए 25 साल

american-sitcom-friends-completed-25-years
रेनू तिवारी । Sep 23 2019 12:53PM

वार्नर ब्रदर्स टेलीविज़न के साथ मिलकर इस सीरीज का निर्माण ब्राइट, कॉफ़मैन, क्रेन प्रोडक्शंस द्वारा किया गया था। मूल कार्यकारी निर्माता केविन एस. ब्राइट, कॉफ़मैन और क्रेन थे।

नयी दिल्ली। फ्रेंड्स एक अमेरिकन टेलीविज़न सिटकॉम है, जिसे मार्टा कॉफमैन (Marta Kauffman) और डेविड क्रेन (David Crane) द्वारा बनाया गया है, जो 22 सितंबर 1994 से लेकर 6 मई 2004 तक एनबीसी चैनल पर प्रसारित हुआ था। फ्रेंड्स के कुल मिलाकर दस सीज़न बने थे। अमेरिकन टेलीविज़न सिटकॉम फ्रेंड्स पूरी दुनिया के युवाओं के बीच मशहूर हुआ था। जेनिफर एनिस्टन (रेचल ग्रीन), कर्टेनी कॉक्स (मोनिका गेलर), लिसा कुड्रो (फेबी बफे), मैट लेब्लांक (जॉय ट्रिबेबनी), मैथ्यू पेरी (चैंडलर बिंग),जेम्स माइकल टायलर (गनथर) और डेविड श्वेमर (रॉस गेलर)  अभिनीत कलाकारों की टुकड़ी के साथ, यह शो उनके 20- 30 के दशक की कहानी है जो इन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह सभी दोस्त न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन में रहते हैं। वार्नर ब्रदर्स टेलीविज़न के साथ मिलकर इस सीरीज का निर्माण ब्राइट, कॉफ़मैन, क्रेन प्रोडक्शंस द्वारा किया गया था। मूल कार्यकारी निर्माता केविन एस. ब्राइट, कॉफ़मैन और क्रेन थे।

इसे भी पढ़ें: सफलता का स्वाद चखने के बाद घर पर खाली बैठना कठिन: चंकी पांडे

25 साल बाद यह सीरीज एक बार फिर सुर्खियों में हैं क्योंकि इस सीरीज ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। आज ही के दिन मोनिका को एक नई रूममेट मिली थी और हम सबको मिले थे 6 क्रेजी 'फ्रेंड्स'। इस पूरी सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। 25 साल बाद एक बार फिर f.r.i.e.n.d.s के कॉट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 

सबसे मशहूर अमेरिकन टेलीविज़न सिटकॉम फ्रेंड्स इस 6 दोस्तों की कहानी है

जेनिफर एनिस्टन (रेचल ग्रीन)

कोर्टेनी कॉक्स (मोनिका गेलर) 

लीसा कुड्रो (फेबी बफे) 

मैट लेब्लांक (जॉय ट्रिबेबनी)

मैथ्यू पेरी (चैंडलर बिंग) 

डेविड श्विमर (रॉस गेलर) 

जेम्स माइकल टायलर (गनथर)

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़