मैं अपने आप को हास्य अभिनेत्री नहीं मानती: अमेरिका फेरेरा

[email protected] । Jun 20 2017 3:36PM

अमेरिका फेरेरा का कहना है कि वह हास्य अभिनेत्री नहीं है और सिटकॉम के प्रतिभाशाली सह कलाकारों ने उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की है। फेरेरा इस समय हास्य टीवी श्रंखला ''सुपरस्टोर'' में अभिनय कर रही हैं।

नयी दिल्ली। अमेरिका फेरेरा का कहना है कि वह हास्य अभिनेत्री नहीं है और सिटकॉम के प्रतिभाशाली सह कलाकारों ने उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की है। फेरेरा इस समय हास्य टीवी श्रंखला 'सुपरस्टोर' में अभिनय कर रही हैं। यह हास्य टीवी श्रंखला जस्टिन स्पाइट्जर बना रहे हैं और इसमें एक बड़े स्टोर में काम करने वाले कर्मचारियों की रोजर्मा की जिंदगी की कहानी है। फेरेरा के अलावा इस टीवी सीरियल में 'सटर्डे नाइट लाइव' की कलाकार बेन फेल्डमैन, कनाडा के हास्य कलाकार लॉरेन ऐश और हास्य कलाकार कोल्टन डन और अन्य लोग काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हास्य बहुत अच्छा है और इसमें कई अच्छे हास्य अभिनेता है, जबकि मुझे नहीं लगता कि मैं अच्छी हास्य कलाकार हूं। मुझे लगता है कि मेरे लिये दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेताओं के साथ करने के लिये पूरा आकाश खुला है। फेरेरा ने बताया, 'मैंने उन्हें देखकर हास्य के बारे में बहुत कुछ सीखा है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़