30 साल की उम्र ने Game of Thrones के Theon Greyjoy ने दुनिया को किया अलविदा

30-year-old-theon-greyjoy-of-game-of-thrones-said-goodbye-to-the-world
रेनू तिवारी । Dec 30 2019 5:30PM

एक्टर अल्फिए एलन की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा हैं कि जिस दिन उनकी मौत हुई वो घर पर थे। उनके करीबी ने मीडिया से उनके निधन की खबरें साझा की। उनके निधन की खबर सुनने के बाद उनके दोस्तों व सहकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 एचबीओ की सबसे मशहूर सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स (Game of Thrones) का हर किरदार यादगार था। सीरीज में थियौन ग्रेयजोय (Theon Greyjoy) का किरदार भी काफी मशहूर हुआ था। इस किरदार को एक्टर अल्फिए एलन (alfie allen) ने निभाया था। 30 साल के एक्टर अल्फिए एलन (alfie allen death) की अचानक मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया।

इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि क्रिसमस पर निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा को क्या गिफ्ट दिया?

एक्टर अल्फिए एलन की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा हैं कि जिस दिन उनकी मौत हुई वो घर पर थे। उनके करीबी ने मीडिया से उनके निधन की खबरें साझा की। उनके निधन की खबर सुनने के बाद उनके दोस्तों व सहकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। एंड्रयू डनबर खुशमिजाज इंसान थे। उसकी मौजूदगी से आसपास के लोगों को खुशी मिलती थी, लोगों को उनके साथ काम करने में मजा आता था।

इसे भी पढ़ें: शाहरुख- सलमान को पछाड़ प्रियंका चोपड़ा ने बनाया रिकॉर्ड, सनी लियोन की हॉटनेस भी नहीं आई काम

एलन का जन्म लंदन के हैमरस्मिथ में हुआ था, जो फिल्म निर्माता एलिसन ओवेन और वेल्श में जन्मे अभिनेता कीथ एलन के बेटे थे। उनकी बड़ी बहन गायिका लिली एलेन है। वह ससेक्स में विंडलेश हाउस स्कूल, रोम्सी के पास एंबी पार्क स्कूल, पोर्ट्समाउथ में सेंट जॉन्स कॉलेज और हम्पस्टेड में फाइन आर्ट्स कॉलेज गए, जहां उन्होंने अपने ए-स्तरों के लिए अध्ययन किया। वह गायक सैम स्मिथ का तीसरा चचेरा भाई भी थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़