कैसे दूर होती है मखाने खाने से उच्च रक्तचाप या हाइपरटेंशन की समस्या

know-the-health-benefits-of-makhana-in-hindi
मिताली जैन । Apr 26 2019 7:13PM

आज के समय में उच्च रक्तचाप या हाइपरटेंशन की समस्या आम है। ऐसे लोगों के लिए भी मखाने बेहद लाभकारी है। इनमें उच्च पोटेशियम और कम सोडियम होता है जो रक्तचाप के स्तर को बनाए रखने व उसे स्थिर करने में मददगार है।

सेहत के लिए सूखे मेवों को काफी अच्छा माना जाता है। यूं तो हम कई तरह के मेवों जैसे बादाम, किशमिश आदि का सेवन करते हैं, लेकिन मखानों की ओर किसी का ध्यान ही नहीं जाता। वैसे आपको शायद पता न हो लेकिन वजन कम करने से लेकर हडि्डयों को मजबूती प्रदान करता है। आप मखाने को आम दिनों से लेकर व्रत में भी बेहद आसानी से खा सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन, कैल्शियम, मिनरल, न्यूटि्रशियंस और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व शरीर के लिए बेहद आवश्यक माने गए हैं। तो चलिए जानते हैं मखाने खाने से सेहत को होने वाले लाभों के बारे में−

इसे भी पढ़ें: कड़ी मेहनत के बाद भी कम नहीं हो रहा वजन, जानिए क्यों

कम करें वजन 

जिन लोगों को अपना वजन हेल्दी तरीके से कम करना है, उन्हें मखाने अवश्य खाने चाहिए। दरअसल, इसमें उच्च फाइबर और वसा बेहद कम होती है। इसलिए जब आप इसका सेवन करते हैं तो आपका पेट तो भरता है ही, साथ ही आपको काफी देर तक भूख भी नहीं लगती है। जिससे व्यक्ति ओवरईटिंग से बच जाता है।

नियंत्रित करें रक्तचाप 

आज के समय में उच्च रक्तचाप या हाइपरटेंशन की समस्या आम है। ऐसे लोगों के लिए भी मखाने बेहद लाभकारी है। इनमें उच्च पोटेशियम और कम सोडियम होता है जो रक्तचाप के स्तर को बनाए रखने व उसे स्थिर करने में मददगार है।

दिल का रखें ख्याल

आपको शायद पता न हो लेकिन इसमें पाया जाने वाला मैग्नीशियम शरीर में रक्त, अॉक्सीजन और अन्य पोषक तत्वों के प्रवाह को बेहतर बनाता है। जिसके कारण व्यक्ति को हद्य रोग या अन्य हृदय संबंधी स्थितयिों से जुड़े जोखिम की संभावना कम होती है।

इसे भी पढ़ें: चाहते हैं सुबह जल्दी उठना, लाइफस्टाइल में करें यह छोटे−छोटे बदलाव

दूर करें दुर्बलता 

जो लोग शारीरिक दुर्बलता से जूझ रहे हैं, उन्हें तो मखाने अवश्य खाने चाहिए। कुछ अनुसंधानों से यह बात साबित हुई है कि मखाने दुर्बलता को दूर करने में कारगर है। इतना ही नहीं, यह व्यक्ति की प्रजनन क्षमता में भी सुधार करता है। 


मांसपेशियों के लिए बेहतरीन 

मखानों में प्रोटीन पर्याप्त मात्रा में होता है, जो मांसपेशियों के लिए एक जरूरी पोषक तत्व है। इसलिए शाकाहारी लोगों के लिए मखाने प्रोटीन का एक अच्छा स्त्रोत हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त यह ग्लूटेन मुक्त होता है इसलिए जो लोग नियमित व्यायाम करते हैं, वह बेझिझक इसे नाश्ते में ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज को दूर करने से वजन कम करने में मददगार है भुजंगासन

दुरूस्त करें पाचनतंत्र 

मखाना खाने से कई तरह की पेट संबंधी समस्याओं से बचा जा सकता है। अगर आप इसका नियमित सेवन करते हैं, उन्हें पाचन संबंधी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। इसके अतिरिक्त अगर किसी महिला को मासिक चक्र में गड़बड़ी होती है, उसे भी मखानों का सेवन करना चाहिए।

मिताली जैन

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़