सिर्फ वजन ही कम नहीं करता लौकी का जूस, मिलते हैं यह भी फायदे

know-the-health-benefits-of-bottle-gourd-juice-in-hindi
मिताली जैन । Sep 14 2019 12:13PM

लौकी में अच्छी मात्रा में कोलीन होता है। कोलीन एक प्रकार का न्यूरोट्रांसमीटर है, जो मस्तिष्क के कार्यों को बेहतर बनाने में मदद करता है और तनाव, अवसाद और अन्य मानसिक विकारों को रोकने में मदद करता है। इसलिए तनाव को दूर करने के लिए लौकी के जूस का सेवन किया जा सकता है।

लौकी के जूस का नाम सामने आते ही वजन का ख्याल आता है। ऐसा माना जाता है कि लौकी का जूस नियमित रूप से पीने से कुछ ही दिनों में कमर का घेरा कम होने लगता है। यह सच है कि लौकी का जूस वजन कम करने में सहायक है, लेकिन इसका बेनिफिट सिर्फ यहीं तक नहीं है। अगर आप लौकी के जूस को अपनी डाइट में शामिल करते हो तो इससे आपका वजन तो धीरे−धीरे कम होगा ही, साथ ही इससे आपको अन्य भी कई तरह के लाभ होंगे। तो चलिए जानते हैं इन लाभों के बारे में−

मूत्र संक्रमण का इलाज

लौकी के जूस में अगर आप नींबू के रस को मिक्स करके सेवन करते हैं तो इससे आप प्राकृतिक रूप से मूत्र संक्रमण का इलाज होता है।

इसे भी पढ़ें: याददाश्त सुधारने के लिए लेते रहें झपकी, होते हैं कई चौंका देने वाले फायदे

दूर करे पेट की परेशानी

लौकी का रस पेट की परेशानी को दूर करने में भी सहायक है। यह कब्ज को ठीक करने में मदद करता है और दस्त का इलाज भी करता है। इसमें मौजूद पानी और फाइबर आपके पाचन ट्रैक को साफ करने में मदद करती है। दस्त का इलाज करने के लिए लौकी के रस में एक चुटकी नमक मिलाकर सेवन करें। 


दिल को रखे स्वस्थ 

अगर आप लम्बे समय तक अपने दिल को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो इसके लिए लौकी के जूस का सेवन कर सकते हैं। नियमित रूप से खाली पेट लौकी के रस का सेवन करने से ब्लड में कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम होता है। साथ ही इससे आपका ह्दय भी स्वस्थ रहता है।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ काम ही नहीं, इन कारणों से भी होती है हरदम थकान

दूर करे तनाव

लौकी में अच्छी मात्रा में कोलीन होता है। कोलीन एक प्रकार का न्यूरोट्रांसमीटर है, जो मस्तिष्क के कार्यों को बेहतर बनाने में मदद करता है और तनाव, अवसाद और अन्य मानसिक विकारों को रोकने में मदद करता है। इसलिए तनाव को दूर करने के लिए लौकी के जूस का सेवन किया जा सकता है।

बेहतर पोस्ट वर्कआउट ड्रिक

लौकी का रस एक प्राकृतिक पोस्ट वर्कआउट ड्रिक के रूप में काम करता है। लौकी में मौजूद नेचुरल शुगर शरीर में ग्लूकोज के स्तर को रिस्टोर करने में मदद करती है। साथ ही प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण, लौकी का रस आपकी मांसपेशियों की कार्यक्षमता में भी सुधार करता है। अगर आप वर्कआउट के बाद कुछ हेल्दी पीना चाहते हैं तो लौकी के रस का सेवन करें।

मिताली जैन

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़