याददाश्त सुधारने के लिए लेते रहें झपकी, होते हैं कई चौंका देने वाले फायदे

health-benefits-of-taking-nap-in-hindi
मिताली जैन । Sep 12 2019 11:25AM

अगर आप दिन के समय कुछ देर का नैप या झपकी लेते हैं तो वास्तव में यह आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा है।

अमूमन लोगों को यह कहते हुए सुना जाता है कि दिन के समय नहीं सोना चाहिए। यह बात सच होते हुए भी पूरी तरह सच नहीं है। दरअसल, अगर आप दिन के समय कुछ देर का नैप या झपकी लेते हैं तो वास्तव में यह आपकी सेहत के लिए काफी अच्छा है। तो चलिए जानते हैं नैप लेने से स्वास्थ्य को होने वाले कुछ फायदों के बारे में−

इसे भी पढ़ें: सिर्फ काम ही नहीं, इन कारणों से भी होती है हरदम थकान

याददाश्त में सुधार 

अध्ययनों से पता चला है कि नैपिंग के जरिए व्यक्ति की याददाश्त में सुधार होता है। दिन की एक झपकी से आप चीजों को बेहतर तरीके से याद रख पाते हैं। इस प्रकार दिन में ली गई नैपिंग भी रात की नींद की तरह ही महत्वूपर्ण है। इतना ही नहीं, इससे आपकी एकाग्रता भी बढ़ती है, जिसके कारण आप घर से लेकर ऑफिस तक बेहतर परफार्म कर पाते हैं।

कार्यक्षमता में सुधार

झपकी लेना आपकी काम करने की क्षमता को भी बेहतर बनाता है। दरअसल, जब आप सुबह से काम करते−करते थक जाते हैं तो थका हुआ दिमाग कोई भी कार्य नहीं कर पाता। इतना ही नहीं, आप जो काम करते हैं, उसमें आवश्यकता से अधिक समय लगा देते हैं और फिर भी अपना बेस्ट नहीं दे पाते। वहीं अगर आप कुछ देर का नैप लेकर काम शुरू करते हैं तो खुद को फ्रेश फील करते हैं। इस स्थित में आपका काम जल्दी और बेहतर तरीके से होता है।

इसे भी पढ़ें: आज के समय में विटामिन डी की कमी से कैसे पाएं छुटकारा ?

बेहतर मूड

जब व्यक्ति खुद को थका हुआ महसूस करता है तो उसका मूड भी ऑफ हो जाता है क्योंकि वह जो करना चाहता है, उसे कर नहीं पाता। जबकि नैप लेने से सारी थकान गायब हो जाती है, जिसके कारण आपका मूड भी बेहतर होता है।

कैफीन से बेहतर

कुछ लोग थकने पर खुद को फ्रेश करने के लिए चाय या कॉफी का सेवन करते हैं। लेकिन जरूरत से ज्यादा चाय या कॉफी का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है क्योंकि इसमें कैफीन होता है। वहीं अगर आप नैप लेंगे तो भी आप खुद को फ्रेश व एनर्जेटिक महसूस करेंगे। इस तरह नैप लेना वास्तव में कैफीन लेने से बेहतर है।

इसे भी पढ़ें: कहीं आपको भी तो नहीं है नाइट ईटिंग सिंड्रोम, ये हैं इसके लक्षण

इसका रखें ध्यान

नैपिंग यकीनन सेहत के लिए अच्छी है, लेकिन आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले तो आप खाना खाने के तुरंत बाद न लेंटें। दूसरा, नैप लेने और सोने में बहुत अंतर होता है। आप दस मिनट से लेकर आधे घंटे तक के लिए झपकी ले सकते हैं, लेकिन उससे अधिक नहीं। 

- मिताली जैन

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़