फैटी लीवर की समस्या होगी छूमंतर, बस इस आयुर्वेदिक हर्ब का सेवन करें, मिलेगा जबरदस्त फायदा

milk thistle
Pixabay

मिल्क थीसल एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है। जिसकी टी पीने से लिवर संबंधित समस्याएं दूर होती है। इसके साथ ही कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। जानें मिल्क थीस्ल से होने वाले फायदे।

आज के समय में सबसे ज्यादा लोगों की जीवनशैली खराब चल रही है। जिस वजह से कई बीमारियों का खतरा बना रहता है। मिल्क थीसल एक ऐसा पौधा है जिसमें कांटे लग होते हैं और इसमें सिलीमारिन कंपाउंड होता है, जो सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। इस पौधे में सिलीमारिन कंपाउड में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी वायरल और एंटी इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं। इस जादुई जड़ी-बूटी के इस्तेमाल से लिवर और गालब्लैडर की समस्याओं में किया जाता है। मिल्क थीसल से बनी चाय को पीने से कई तरह की बीमारियां में आराम मिलता है।

लिवर के लिए फायदेमंद औषधि

लिवर डैमेज की समस्या में आप मिल्क थीस्ल टी पीना काफी फायदेमंद होता है। एल्होलिक लिवर डिसीज, नॉन एल्कोहलिक फैटी लिवर, हेपेटाइटिस  और यहां तक कि लिवर कैंसर में भी इस हर्ब को पीने से काफी फायदा होता है। खासतौर पर फ्री रेडिकल्स की वजह से डैमेज हो रहे लिवर को बचाने का काम भी मिल्क थीस्ल टी करती है। अगर लिवर की समस्याओं से परेशान हैं तो इस टी की पीने से काफी फायदा होता है।

दिमाग कमजोर होनी समस्या से बचाता है

मिल्क थीस्ल टी पीने से अल्जाइमर और पार्किंसन जैसी दिमाग की बीमारियों दूर करता है। इसमें एंटी इंफ्लामेटरी और एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है। मिल्क थीस्ल न्यूरोप्रोटेक्टिव होती है और ब्रेन फंक्शन को कम होने से रोकती है।

हड्डियो के लिए फायदेमंद

उम्र के साथ-साथ हड्डियां भी कमजोर होने लगती है। एक रिसार्च के मुताबिक मिल्क थीस्ल बोन मिनरलाइजेशन को रोकता है और हड्डियों को नुकसान होने से बचाता है। खासतौर पर मेनोपॉज के बाद महिलाओं में हो रहे हड्डियों की कमजोरी की समस्या को दूर करता है।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़