Health Tips: पेट के इंफेक्शन को भूलकर भी न करें अनदेखा, हो सकता है Stomach Cancer का खतरा

Health Tips
Creative Commons licenses

बहुत सारे लोगों का मानना है कि पेट के इंफेक्शन के कारण में पेट का कैंसर होने का खतरा होता है। ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो पेट में संक्रमण होना और पेट का कैंसर दोनों ही अलग-अलग स्वास्थ्य स्थितियां हैं।

कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिसकी चपेट में लोग तेजी से आ रहे हैं। बता दें कि लोगों को अलग-अलग तरह से अलग-अलग प्रकार के कैंसर प्रभावित कर रहे हैं। इन्हीं में से एक पेट का कैंसर है। हांलाकि पेट का कैंसर क्यों होता है, इसका अभी स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ रिसर्चों के मुताबिक पेट के कैंसर को डाइट और लाइफस्टाइल से जोड़ा गया है। वहीं बहुत सारे लोगों का मानना है कि पेट के इंफेक्शन के कारण में पेट का कैंसर होने का खतरा होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है।

जानिए क्या है कारण

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो पेट में संक्रमण होना और पेट का कैंसर दोनों ही अलग-अलग स्वास्थ्य स्थितियां हैं। लेकिन कुछ संक्रमण ऐसे भी होते हैं, जो पेट के कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं। पेट में संक्रमण का हेलिकोबैक्टर पाइलोरी बैक्टीरिया एक सामान्य कारण है। इसको कुछ प्रकार के पेट के कैंसर के विकास से जोड़ा गया है।

इसे भी पढ़ें: Child Care: क्या जन्म के कुछ सप्ताह बाद बदल जाता है नवजात बच्चे का रंग, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

आपको बता दें कि पेट की परत में एच. पाइलोरी संक्रमण पुरानी सूजन का कारण बन सकता है, जो समय के साथ कैंसर जैसी बीमारी में बदल सकता है। हांलाकि सभी एच. पाइलोरी संक्रमणों के कारण कैंसर नहीं होता है। इसके साथ ही लाइफस्टाइल, आनुवांशिक और खाने संबंधी आदतों के अलावा अन्य कारण भी पेट का कैंसर हो सकता है।

पेट के संक्रमण का सही इलाज के जरिए फौरन समाधान किया जाना जरूरी है। इसको भूलकर भी नजरअंदाज करने की गलती नहीं करनी चाहिए। अगर आप समय पर संक्रमण का इलाज लेंगे तो यह पेट के कैंसर होने के जोखिमों को काफी हद तक कम करता है। ऐसे में हर व्यक्ति को पेट के स्वास्थ्य की नियमित जांच करवानी चाहिए। वहीं अगर किसी के परिवार में पहले भी पेट के कैंसर होने या पेट से जुड़ी समस्या होने की जानकारी हो, तो आप समय पर अपना इलाज करवा सकते हैं।

ऐसे रोके संक्रमण

संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि खाना खाने से पहले हाथों को अच्छे से धोएं।

वहीं मल त्याग से बाद हाथों को अच्छे से धोना न भूलें।

कच्चे खाद्य पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए।

पेट के संक्रमण को दूर करने के लिए हल्दी वाला दूध, शहद और पेय पदार्थों का सेवन करना चाहिए।

पेट के संक्रमण से बचने के लिए हल्की भोजन जैसे खिचड़ी व दलिया आदि खानी चाहिए।

आपको बता दें कि पेट का संक्रमण सीधे तौर पर पेट का कैंसर नहीं बनता है। हांलाकि कुछ संक्रमण, एच. पाइलोरी, इस जोखिम को बढ़ा सकते हैं। 

पेट का संक्रमण होने पर इसके इलाज के लिए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़