मसाला ही नहीं सेहत का खजाना भी है काली मिर्च
सर्दी के मौसम में हर घर में व्यक्तियों को खांसी जुकाम की समस्या होती ही है। ऐसे में काली मिर्च लाभकारी साबित होगी। दरअसल, काली मिर्च एक एंटी−बैक्टीरियल की तरह काम करती है, जिससे खांसी−जुकाम से राहत मिलती है।
काली मिर्च का प्रयोग कई तरह की डिश में किया जाता है ताकि यह भोजन के स्वाद को बढ़ा सके। काली मिर्च महज एक स्पाइस नहीं है, बल्कि यह सेहत का खजाना है। कई तरह की बीमारियों को दूर करने में इसकी मदद ली जा सकती है। तो चलिए जानते हैं काली मिर्च से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में−
इसे भी पढ़ेंः गर्भवती महिला के लिए वरदान समान है सेब, जानिए इसके बेहतरीन लाभ
पेट की परेशानियों को कहें अलविदा
यदि काली मिर्च का सेवन भोजन में किया जाए तो इससे पेट संबंधी परेशानियां जैसे पेट फूलना, अपच या कब्ज से छुटकारा मिलता है। ऐसा इसके एंटी बैक्टीरियल गुणों के कारण होता है। इतना ही नहीं, यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है, जिससे भूख न लगने या कम भूख लगने की समस्या भी दूर होती है।
घटाए वजन
अगर आप अपने वजन को नियंत्रित रखने की चाहत रखते हैं तो काली मिर्च को किसी न किसी रूप में अपनी डाइट में अवश्य शामिल करें। दरअसल, इसमें कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर में मौजूद वसा की बाहरी परत को तोड़ते हैं। जिससे पहले से जमा फैट तो कम होता है ही, साथ ही अतिरिक्त फैट भी बॉडी में जमा नहीं हो पाता।
इसे भी पढ़ेंः यह फायदे जानकर आज से ही मशरूम खाना शुरू कर देंगे आप!
मजबूत करें प्रतिरक्षा तंत्र
किसी भी तरह की बीमारी से लड़ने और उसे मात देते के लिए इम्युन सिस्टम का स्टांग होना बेहद आवश्यक है और इसे मजबूती प्रदान करने का काम करती है काली मिर्च। वास्तव में काली मिर्च में फोलेट व विटामिन सी पाया जाता है, जो इम्युन सिस्टम को मजबूत बनाता है। इसे आप चाहे तो भोजन में शामिल करें या फिर इसके पाउडर का सेवन पानी के साथ करें।
खांसी−जुकाम से राहत
सर्दी के मौसम में हर घर में व्यक्तियों को खांसी जुकाम की समस्या होती ही है। ऐसे में काली मिर्च लाभकारी साबित होगी। दरअसल, काली मिर्च एक एंटी−बैक्टीरियल की तरह काम करती है, जिससे खांसी−जुकाम से राहत मिलती है। इसके सेवन के लिए एक चम्मच शहद में काली मिर्च को क्रश करके डालें और सेवन करें।
इसे भी पढ़ेंः सर्दियों में गाजर को अवश्य करें डाइट में शामिल, मिलेंगे यह जबरदस्त लाभ
तनाव करे दूर
आज के समय में जब हर व्यक्ति तनाव से जूझ रहा है तो ऐसे में काली मिर्च को डाइट में शामिल करने से इसे काफी हद तक मात दी जा सकती है। काली मिर्च में पिपरीन नामक एक तत्व पाया जाता है, जो डिप्रेशन से लड़ने का काम करता है।
कैंसर से बचाव
काली मिर्च में पाया जाने वाला पिपरीन तनाव दूर करने के साथ−साथ कैंसर से भी बचाव करता है। इतना ही नहीं, इसमें विटामिन सी, विटामिन ए, फलेवनाइड्स, कैरोटीन व अन्य एंटी−ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो हार्मफुल फ्री रेडिकल्स को दूर करके कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों से शरीर की रक्षा करते हैं। इसका अधिकतम लाभ उठाने के लिए आप इसे भोजन में इस्तेमाल करने की बजाय फ्रेश क्रश करके सेवन करें।
मिताली जैन
अन्य न्यूज़