Jugjugg Jeeyo Review : हंसी-ठहाकों के साथ टूटी हुई शादी को बचाने की नसीहत देती है फिल्म जुग जुग जीयो
कॉमेडी ड्रामा के साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी , नीतू कपूर, मनीष पॉल और अनिल कपूर की फिल्म जुग-जुग जीयो बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। दो घंटे की फिल्म में आप काफी हंसने वाले हैं। फिल्म की कहानी तो नॉर्मल है लेकिन जिसने भी फिल्म के डायलॉग लिखे हैं वह सोशल मीडिया के मीम्स से काफी प्रभावित रहा हैं।
बॉलीवुड की पिछली लगातार रिलीज हो रही फिल्मों में केवल और केवल कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ही दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। बाकी फिल्में दर्शकों को सिनेमाघर तक खिचने में भी विफल रहीं । अब कॉमेडी ड्रामा के साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी , नीतू कपूर, मनीष पॉल और अनिल कपूर की फिल्म जुग-जुग जीयो बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। दो घंटे की फिल्म में आप काफी हंसने वाले हैं। फिल्म की कहानी तो नॉर्मल है लेकिन जिसने भी फिल्म के डायलॉग लिखे हैं वह सोशल मीडिया के मीम्स से काफी प्रभावित रहा हैं। फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी है फिल्म के डायलॉग। ये काफी नये हैं और दर्शकों को हंसने के लिए मजबूर भी करते हैं। जुग जुग जीयो एक फैमिली फिल्म है कहीं जबरदस्ती लोगों को हंसाने के लिए एडल्ट डायलॉग्स नहीं मारे गये हैं। आप परिवार के साथ फिल्म को देख सकते हैं। फिल्म शादियों में वक्त के साथ आने वाली समस्या के बारे में हैं। समय के साथ साथ कैसे एक दूसरे पर मर मिटने वाले दो एक दूसरे से दूर होने लगते हैं। कैसे एक शादी को बचाया जा सकता है। इस तरह के गंभीर मुद्दे को लेकर फिल्म हंसी मजाक के साथ एक अच्छा संदेश भी देती हैं।
इसे भी पढ़ें: Bollywood Latest Updates: दो बड़ी फिल्मों के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से लेकर अंधेरी में ख़ुशी कपूर के स्पॉट होने तक, पढ़ें अन्य खबरें
फिल्म की कहानी
हम-आप ने अपने आस पास कई ऐसी लव स्टोरी देखी होगी जिनके बीच बचपन में ही प्यार हुआ होगा। बचपन का प्यार आगे चलकर शादी में भी बदला होगा। एक ऐसी ही कहानी है कुकु( वरुण धवन )की। कुकु अपने स्कूल में नैना (कियारा आडवाणी) को पसंद करता था। दोनों बड़े होते हैं और नैना के पांच बार रिजेक्ट करने के बाद आखिरकार कुकु नैना को शादी करने के लिए मना लेता है। दोनों की शादी होती है शुरूआत में सब कुछ बहुत स्मूद चलता है और फिल्म आचानक पांच साल आगे बढ़ जाती है। इन पांच सालों में नैना की कनाडा की बड़ी कंपनी में जॉब लगती है और नैना के साथ कुकु पंजाब में अपने सारे दोस्त-यार और करियर छोड़ कर कनाड़ा चला जाता है। यहां पर एक होटल में बाउंसर की नाइट शिफ्ट में काम करता है। नैना एक बड़ी कंपनी में काम करती और कुकु दिनभर घर के अंदर अकेला रहता है और घर का काम करता है रात में नाइट शिफ्ट। कुकु और नैना के बीच बातें होना पांच सालों में बिलकुल बंद हो जाती है और दोनों एक दूसरे से तलाक लेना चाहते हैं। फाइनली वेडिंग एनिवर्सरी पर दोनों साफ तौर पर एक दूसरे से तलाक की बात करते हैं और यह तय करते हैं कि वह अपने परिवार में कुकु की बहन की शादी के बाद यह बात बता देंगे। नैना को इसी दौरान न्यू यार्क की एक बड़ी कंपनी से एचआर हेड बनने का ऑफर भी मिलता है जिसे वह एक महीने के लिए होल्ड कर देती है क्योंकि उसकी ननद की शादी है और कुकु से तलाक के बाद ही नयी जॉब ज्वाइन करना चाहती है। कुकु और नैना पांच साल बाद घर वापस आते हैं। दोनों परिवार के सामने हैप्पी कपल होने का ढोंग भी करते हैं। बहन की सगाई होने के बाद कियारा कई बार कुकु को बोलती है कि वह अपना पापा (अनिल कपूर) और मां (नीतू कपूर) को दोनों के तलाक के बारे में बताए, कुकु एक दिन मौका देखकर अपने पापा अनिल कपूर के साथ शराब पीकर सारी बातें बताने का महौल बनाता है उसी दौरान उसके पिता भी कहते हैं कि वह किसी और से प्यार करते हैं और वह उसकी मां को बेटी की शादी के बाद तलाक देने वाले हैं। अपने पिता के तालाक की बात सुनकर कुकु के पैर तले जमीन खिसक जाती है। एक घर में दो तलाक की बात से कैसे रायता फैलता है इस तरह के सीरीयल मुद्दे को फिल्म में काफी मजेदार तरीके से दिखाया गया है? क्या बाप-बेटे का लताक होगा? इसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें: राजामौली की RRR बनी भारत की सबसे लोकप्रिय फिल्म, Netflix पर 4.5 करोड़ घंटे से ज्यादा समय तक देखी गई
कलाकार
फिल्म जुग-जुग जीयो की कास्ट की अगर बात की जाए तो सभी मझे हुए कलाकारों को फिल्म में कास्ट किया गया है। फिल्म में सबसे अच्छा और मजेदार किरदार अनिल कपूर का है। स्वार्थी पिता के किरदार को उन्होंने बहुत ही दमदार तरीके से निभाया है। दिल का दौरा पड़ने की झूठी एक्टिंग हो या फिर औरत के डिच किए जाने के बाद पत्नी से माफी मागने वाला सीज, अनिल कपूर ने दर्शकों को खूब हसंया है। फिल्म इसके अलावा अगर हंसी का डोज कम पड़ते दिखाई देता तो उसे बूस्ट करने के लिए मनीष पॉल आ जाते। मनीष पॉल फिल्म में नैना यानी कि कियारा के भाई बने हैं। वरुण धवन और कियारा का किरदार रोमांटिक और सीरियल हैं। वहीं पूजा पाठ और पति की देखभाल में उलझी पत्नी का किरदार भी नूती कपूर ने बढ़िया तरीके से निभाया है। शादी के बाद नीतू कपूर ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था इस लिहाज से उनकी यह कब बैक फिल्म हैं। सोशल मीडिया से मशहूर हुई प्राजकता कोली की भी यह डेब्यू फिल्म हैं। उन्होंने अपने किरदार से न्याय किया है।
डायलॉग्स
फिल्म का कहानी है कैसे तलाक तक पहुंचे अपने रिश्तों को एक बार फिर से सुधारा जा सकता है कोशिशों से कई बिगड़ी चीजें बचाई जा सकती है। फिल्म जुग जुग जीयो की कहानी को अगर सिंपल तरीके से दर्शकों के सामने परोसा जाता तो शायद की किसी को यह फिल्म पसंद आती क्योंकि फिल्म की कहानी ज्यादा मजबूत नहीं है लेकिन फिल्म में कॉमेडी और डायलॉग्स का जो छौंका लगाया गया है वो फिल्म को दर्शकों के लिए मजेदार बनाता है।
फिल्म- जुग जुग जीयो
रेटिंग-3*
कलाकार : वरुण धवन, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, मनीष पॉल, प्राजक्ता कोली, वरुण सूद, टिस्का चोपड़ा
निर्देशक : राज मेहता
अन्य न्यूज़