प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना क्या है? इसका लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे?

पीएमईजीपी लोन योजना को केंद्र सरकार द्वारा देश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की गयी है। जिसके अंतर्गत देश के बेरोजगार युवाओं को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये से लेकर 25 लाख रूपये तक का लोन मुहैया कराया जायेगा।
केंद्र में सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम यानी पीएमईजीपी लोन योजना को वित्त वर्ष 2025-26 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस बढ़ी हुई अवधि में सरकार द्वारा 13554.42 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी वर्ष 30 मई को सरकार द्वारा यह जानकारी आमलोगों को प्रदान की गई। सरकार का मानना है कि इस योजना के विस्तार से लगभग 40 लाख नागरिकों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
इस सम्बन्ध में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम मंत्री का कहना है कि इस योजना का मुख्य लक्ष्य देशभर के युवाओं को गैर कृषि क्षेत्र में सूक्ष्म उपक्रमों की स्थापना के जरिए रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इसके दृष्टिगत केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत कुछ अन्य संशोधन भी किए गए हैं, जिसके अंतर्गत विनिर्माण इकाइयों के अधिकतम परियोजना लागत को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने का निर्णय लिया गया है। वहीं सेवा इकाईयों के अधिकतम परियोजना लागत को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के अंतर्गत ट्रांसजेंडर आवेदकों को विशेष श्रेणी में रखा जाएगा एवं उनको भी अधिक सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
बता दें कि पीएमईजीपी लोन योजना को केंद्र सरकार द्वारा देश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की गयी है। जिसके अंतर्गत देश के बेरोजगार युवाओं को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये से लेकर 25 लाख रूपये तक का लोन मुहैया कराया जायेगा। इस योजना का लाभ देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के युवा उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: युवा लेखकों के लिए प्रधानमंत्री युवा योजना– जानिये क्या है चयन की प्रक्रिया
बहरहाल, पीएम ईजीपी स्कीम के तहत अधिक से अधिक लोगों को लोन देने पर केंद्र सरकार का फोकस है। इसलिए इस योजना का उद्देश्य क्या है, इसके पैरामीटर क्या हैं, इसके तहत कितनी सब्सिडी अमाउंट मिलेगी, इसकी पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़ आदि की गहन जानकारी हम यहां पर प्रदान करेंगे।
इस योजना के तहत देश के जो इच्छुक लाभार्थी अपना रोजगार आरम्भ करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लोन प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें पीएमईजीपी लोन स्कीम 2022 के तहत आवेदन करना होगा। तभी वह इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। तभी वह अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं। वहीं, सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत किसी भी संस्थान को पीएमईजीपी के तहत सहायता के लिए पात्र माना जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति पीएमईजीपी योजना 2022 के तहत लोन लेते हैं तो आपको आपके वर्ग के अनुसार लोन की राशि पर सब्सिडी भी दी जाएगी।
# प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में इतनी इतनी दी जाती है सब्सिडी
इस योजना के अंतर्गत ओपन कैटेगरी के बेरोजगार युवाओं को ग्रामीण विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी और शहरी विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 15 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी और इसमें आपको 10 प्रतिशत पैसा खुद को ही देना होगा। वहीं, स्पेशल केटेगरी/ओबीसी (एससी, एसटी, ओबीसी) एक्स सर्विसमैन, माइनॉरिटी, महिला, फिजिकली हैंडिकैप्ड, हिल एंड बॉर्डर एरिया के व्यक्ति को ग्रामीण विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 35 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी, जबकि शहरी विभाग में उद्योग आरम्भ करने के लिए 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। इसमें आपको 5 प्रतिशत पैसा खुद को ही देना होगा।
# पीएमईजीपी योजना का उद्देश्य
हमलोग जानते हैं कि ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी की समस्या बहुत आम है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा पीएमईजीपी योजना का आरंभ किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत उन सभी बेरोजगार नागरिकों को ऋण प्रदान किया जाएगा, जो अपना रोजगार स्थापित करना चाहते हैं। सरकार को उम्मीद है कि इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी दर में गिरावट आएगी तथा देश के नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे।
# पीएमईजीपी योजना के पैरामीटर
केंद्र सरकार द्वारा निम्नलिखित मापदंडों को ध्यान में रखते हुए कतिपय पैरामीटर तय किए जाएंगे। जिसमें राज्य की बैकवार्डनेस, उसकी जनसंख्या, पारंपरिक कौशल और कच्चे माल की उपलब्धता, राज्य के अंतर्गत बेरोजगारी, महिलाओं, एससी, एसटी, ओबीसी, फिजिकली डिसेबल्ड तथा एनईआर आवेदकों की स्थिति के आकलन के बाद उनको अधिक सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। इस योजना की पूरी प्रक्रिया सरकार द्वारा ऑनलाइन की गई है। आवेदन पत्र भरने से लेकर खाते में पैसे आने तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में सरकार द्वारा 75 प्रोजेक्ट अवार्ड दिए जाएंगे।
# पीएमईजीपी योजना के लाभ
देश के बेरोजगार युवाओं को इस योजना के तहत अपना खुद का उद्योग लगाने या कोई अपना रोजगार शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 10 लाख से लेकर 25 लाख रूपये तक का लोन प्रदान किया जायेगा। इस योजना के तहत देश के बेरोजगार युवाओं को उनकी जाति और इलाकों के अनुसार सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत देश के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को लोन मुहैया कराया जायेगा।
शहरी इलाके में पीएमईजीपी के लिए नोडल एजेंसी जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी) है, जबकि ग्रामीण इलाके में इसके लिए खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (केवीआईसी) से संपर्क किया जा सकता है। इस योजना का लाभ सिर्फ उन बेरोजगार युवाओं को प्रदान किया जायेगा, जो स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहते हैं।
# चिन्हित उद्योग-धंधे के लिए ही मिलेगी मदद, विशेष कोटि को लोगों को मिलेगी विशेष सहूलियत
पीएमईजीपी योजना के तहत पात्र व्यक्ति, वन आधारित उद्योग, खनिज आधारित उद्योग, खाद्य आधारित उद्योग, कृषि आधारित उद्योग, इंजीनियरिंग, रसायन आधारित उद्योग, वस्त्रोद्योग (खादी को छोड़कर), सेवा उद्योग और गैर परम्परागत ऊर्जा आधारित उद्योग लगा सकते हैं। वहीं, जाति/श्रेणी आवेदकों की सूची में अनुसूचित जाति (एससी), भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), उत्तर पूर्वी राज्य के लोग, अल्पसंख्यक, सीमावर्ती इलाकों और पहाड़ियों में रहने वाले लोग और महिलाओं के लिए कुछ खास प्रावधान इसमें शामिल किये गए हैं।
# पीएमईजीपी योजना 2022 की ये है पात्रता
आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए। इस योजना के अंतर्गत आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। पीएमईजीपी लोन स्कीम 2022 के तहत आवेदनकर्ता कम से कम 8 वीं पास होना चाहिए। इस योजना के तहत नया बिजनेस शुरू करने के लिए भी यह लोन दिया जाएगा। वहीं, पुराने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए यह लोन नहीं दिया जाता है। वह व्यक्ति जिसने किसी सरकारी संस्थान से प्रशिक्षण लिया हो, उसे इस योजना में पहले प्राथमिकता दी जायेगी। यदि आवेदक को पहले से किसी अन्य सब्सिडी योजना का लाभ मिल रहा हैं, उस स्थिति में भी वह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम लोन योजना 2022 का लाभ लेने योग्य नहीं हैं। इस योजना का लाभ सहकारी संस्थान और धर्मार्थ संस्था को भी मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना क्या है और क्या है इसका उद्देश्य
# पीएमईजीपी लोन स्कीम 2022 के लिए अपेक्षित दस्तावेज़
इस योजना के लिए आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर व पासपोर्ट साइज फोटो दिया जाना जरूरी है।
# ऐसे कीजिए पीएमईजीपी योजना 2022 में आवेदन
देश के जो पात्र लोग, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम लोन योजना 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करना चाहिए।
# प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम लोन योजना की वेबसाइट पर ऐसे पहुंचिए
सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको पीएमईजीपी ऑप्शन का ऑप्शन दिखाई देगा।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको पीएमईजीपी ई-पोर्टल का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको ऑनलाइन एप्पलीकेशन फॉर्म ऑफ इंडिविजुअल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात् रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर, आवेदक का नाम, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, जेंडर, क्वालिफिकेशन, मोबाइल नंबर, ई-मेल, पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ, एड्रेस आदि भरनी होगी।
# ऐसे कीजिये सेव, लीजिये प्रिंट आउट
सभी जानकारी भरने के बाद आपको सेव एप्लिकेंट डेटा के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपने फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें और अपने नजदीकी केवीआईसी/केवी आईबी या डीआईसी में जमा करें, जिसके तहत आपने ऋण के लिए आवेदन किया है। केवीआईसी/डीआईसी/ केवीआईबी द्वारा चुनी गई नोडल एजेंसी द्वारा एक साक्षात्कार प्रक्रिया होगी। यदि आपका प्रोजेक्ट चुना जाता है तो यह बैंक को भेज दिया जाएगा, बैंक को सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करना होगा। बैंक आवेदन को संसाधित करेगा और वे आपके प्रोजेक्ट स्थान का निरीक्षण करेंगे, बैंक ऋण को मंजूरी देगा। बैंक से बाद में मंजूरी लेगा और केवीआईसी/केवीआईबी/डीआईसी में सबमिट करेगा। फिर आप ईडीपी प्रशिक्षण प्राप्त करें। ईडीपी प्रशिक्षण प्रमाणपत्र को केवीआईसी/केवीआईबी/डीआईसी और बैंक में जमा करना होगा। आपकी सब्सिडी सरकार द्वारा बैंक को भेजी जाएगी।
# इंडिविजुअल के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की ये है प्रक्रिया
सबसे पहले आपको पीएमईजीपी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। इसके पश्चात आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फॉर इंडिविजुअल के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आएगा। आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आधार नंबर, आवेदक का नाम, एजेंसी, राज्य, जिला आदि दर्ज करना होगा। अब आप को सेव एप्लिकेंट डाटा के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इस प्रकार आप आवेदन कर पाएंगे।
# नन-इंडिविजुअल के लिए आवेदन करने की ये है प्रक्रिया
सबसे पहले आपको पीएमईजीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फॉर नन-इंडिविजुअल के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा, जिसमें आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार चयन करना होगा। जैसे ही आप यह चयन करेंगे, आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। आपको आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी। इसके पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप की आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जाएगी।
# दूसरे लोन के लिए आवेदन करने की ये है प्रक्रिया
सर्वप्रथम आपको पीएमईजीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा। इस पेज पर आपको अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म सेकंड लोन पर लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक का चयन करना होगा। जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने फॉर्म को लेकर आएगा। आपको इस फॉर्म में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी। अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। इसके पश्चात आपको फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप दूसरे लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे।
# रजिस्टर्ड एप्लीकेंट लॉगइन करने की ये है प्रक्रिया
सबसे पहले आपको पीएमईजीपी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। इस पेज पर आपको लॉगइन फॉर्म फॉर रजिस्टर्ड एप्लीकेंट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा। आपको इस पेज पर अपनी यूजर-आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा। अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
# एमएसएमई डीआई लिस्ट देखने की ये है प्रक्रिया
सबसे पहले आपको पीएमईजीपी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। इसके पश्चात आपको एमएसएमई डीआई लिस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें एमएसएमई डीआई लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में होगी। आप इसमें से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।
# प्रोजेक्ट डाउनलोड करने की ये है प्रक्रिया
सर्वप्रथम आपको पीएमईजीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर आपको डाऊनलोड प्रोजेक्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर प्रोजेक्ट की सूची खुल कर आएगी। अब आपको अपनी आवश्यकतानुसार प्रोजेक्ट के सामने दिए गए व्यू के विकल्प पर क्लिक करना होगा। संबंधित जानकारी आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगी।
# पोटेंशियल प्रोजेक्ट देखने की ये है प्रक्रिया
सबसे पहले आपको पीएमईजीपी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। इसके पश्चात आपको पोटेंशियल प्रोजेक्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने प्रोजेक्ट की सूची खुलकर आ जाएगी। आप व्यू पीरिजेक्ट पर क्लिक करके प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।
# मॉडल प्रोजेक्ट डाउनलोड करने की ये है प्रक्रिया
सर्वप्रथम आपको पीएमईजीपी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। होम पेज पर आपको डाउनलोड मॉडल प्रोजेक्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने सभी मॉडल प्रोजेक्ट की सूची को लेकर आ जाएगी।
इसे भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना क्या है? इसकी क्या क्या विशेषताएं हैं?
आपको अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्प के सामने दिए गए व्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने मॉडल प्रोजेक्ट खुलकर आ जाएगा। इसके पश्चात आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप मॉडल प्रोजेक्ट डाउनलोड कर पाएंगे।
# ऑनलाइन ईडीपी ट्रेंनिंग के लिए आवेदन करने की ये है प्रक्रिया
सबसे पहले आपको पीएमईजीपी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। इसके पश्चात आपको ऑनलाइन ईडीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपको क्लिक हियर फॉर ऑनलाइन ईडीपी ट्रेंनिंग के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आपको क्लिक हियर टू कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
अब आप को ईडीपी फॉर पीएमईजीपी बेनिफिशियरी के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पीएमईजीपी लोन बेनिफिशियरी के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आएगा। आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा। अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप ऑनलाइन ईडीपी ट्रेंनिंग के लिए आवेदन कर पाएंगे।
# ईडीपी ट्रेंनिंग सेंटर लोगिन करने की ये है प्रक्रिया
सर्वप्रथम आपको पीएमईजीपी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। इस पेज पर आपको ईडीपी ट्रेनिंग सेंटर लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको अपनी यूजर-आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा। अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप ईडीपी ट्रेनिंग सेंटर लॉगिन कर पाएंगे।
# स्कोरकार्ड सर्कुलर देखने की ये है प्रक्रिया
सबसे पहले आपको पीएमईजीपी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। इसके पश्चात आपको स्कोर कार्ड सर्कुलर के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आप के सामने स्कोरकार्ड सर्कुलर पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगा।
आपको इसे डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने स्कोरकार्ड सर्कुलर पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगा। आपको इसे डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
# मॉडिफाइड ईडीपी सर्कुलर देखने की ये है प्रक्रिया
सर्वप्रथम आपको पीएमईजीपी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर आपको मॉडिफाइड ईडीपी सर्कुलर के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल कर आएगी। इस पीडीएफ फाइल में आप मॉडिफाइड ईडीपी सर्कुलर देख सकते हैं। यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
# कोविड-19 सर्कुलर देखने की ये है प्रक्रिया
सबसे पहले आपको पीएमईजीपी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। इसके पश्चात आपको कोविड-19 सर्कुलर के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में एक फाइल खोलकर आएगी। इस फाइल में आप कॉविड 19 सर्कुलर देख सकते हैं। यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में एक फाइल खोलकर आएगी। इस फाइल में आप कॉविड 19 सर्कुलर देख सकते हैं। यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
# ऑनलाइन ईडीपी ट्रेंनिंग सर्कुलर डाउनलोड करने की ये है प्रक्रिया
सर्वप्रथम आपको पीएमईजीपी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर आपको ऑनलाइन ईडीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आपको डाउनलोड ऑनलाइन ईडीपी ट्रेंनिंग सर्कुलर के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर ऑनलाइन ईडीपी ट्रेंनिंग सर्कुलर पीडीएफ फॉर्मेट में होगा। अब आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप ऑनलाइन ईडीपी ट्रेनिंग सर्कुलर डाउनलोड कर पाएंगे।
# ऐसे कीजिए बैंक लॉगइन
सबसे पहले आपको पीएमईजीपी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। इसके पश्चात आपको बैंक लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको यूजरनेम अथवा पासवर्ड दर्ज करना होगा। अब आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप बैंक लोगिन कर पाएंगे।
# ऐसे कीजिए एजेंसी लॉगिन
सर्वप्रथम आपको पीएमईजीपी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर आपको एजेंसी लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर आपको अपनी यूजर आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा। अब आपको एजेंसी लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप एजेंसी लॉगिन कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना क्या है और क्या हैं इसके फायदे
# नोटिफिकेशन देखने की ये है प्रक्रिया
सर्वप्रथम आपको पीएमईजीपी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर आपको नोटिफिकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। नोटिफिकेशन के पश्चात आपके सामने नोटिफिकेशन की सूची खुलकर आएगा। आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प के सामने व्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने नोटिफिकेशन पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगा। इस प्रकार आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
# एमएसएमई डैशबोर्ड देखने की ये है प्रक्रिया
सबसे पहले आपको पीएमईजीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। उसके पश्चात आपको एमएसएमई डैशबोर्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर आप एमएसएमई डैशबोर्ड देख सकेंगे।
# ग्रीवेंस दर्ज करने की ये है प्रक्रिया
सर्वप्रथम आपको पीएमईजीपी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। इस पेज पर आपको ग्रीवेंस के लिंक पर क्लिक करना होगा। ग्रीवेंस दर्ज करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा, जिसमें आपको अपने यूजर-आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा। अब आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके पश्चात आपको लॉज ग्रीवेंस के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने ग्रीवेंस फॉर्म खुलकर आएगा। आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप ग्रीवेंस दर्ज कर पाएंगे।
# ये है ग्रीवेंस ऑफिशल लॉगइन करने की प्रक्रिया
सर्वप्रथम आपको पीएमईजीपी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। इस पेज पर आपको ग्रीवेंस ऑफिशल लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको यूजर आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा। अब आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।
# ये है पीएमईजीपी डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया
सर्वप्रथम आपको पीएमईजीपी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। इस पेज पर आपको पीएमईजीपी डैशबोर्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें डैशबोर्ड होगा। आप इस पेज पर संबंधित जानकारी देख सकते हैं।
# ऐसे दी जाती हैं पीएमईजीपी योजना सम्बन्धी फीडबैक
सर्वप्रथम आपको पीएमईजीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। इस पेज पर आपको फीडबैक फॉर्म फॉर एप्लीकेंट के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने पीएमईजीपी लोन स्कीम एक नया पेज खुल कर आया जिसमें आपको अपना आईडी तथा पासवर्ड भर के लॉगइन करना होगा। इसके पश्चात आपके सामने फीडबैक फॉर्म खुलकर आएगा। आपको फीडबैक फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी अपने फीडबैक के साथ भरनी होगी। इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
# ऐसी है फीडबैक रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
सर्वप्रथम आपको पीएमईजीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर आपको फीडबैक रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खोलकर आएगा। इस पेज पर आपको फीडबैक डिटेल के विकल्प पर क्लिक करना होगा। आपकी स्क्रीन पर राज्यों की सूची खुल कर आएगी। आपको इस सूची में अपने राज्य के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने फीडबैक खुलकर आ जाएंगे। आपको अपने फीडबैक के विकल्प पर क्लिक करना होगा। संबंधित जानकारी आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगी।
# ग्रीवेंस स्टेटस चेक करने की ये है प्रक्रिया
सबसे पहले आपको पीएमईजीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। इसके पश्चात आपको ग्रीवेंस के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर आपको अपना यूजर आईडी, पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन करना होगा। अब आपको चेक ग्रीवेंस स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा। संबंधित जानकारी आपको कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगी।
# कांटेक्ट लिस्ट देखने की ये है प्रक्रिया
सर्वप्रथम आपको पीएमईजीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर आपको कांटेक्ट लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
# ऐसे सर्च कीजिए संपर्क नम्बर
जैसे ही आप कॉन्टैक्ट लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने पूरी सूची खुलकर आ जाएगी। आप इसमें अपने राज्य के हिसाब से कांटेक्ट इंफॉर्मेशन सर्च कर सकते हैं।
यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान जान सकते हैं। इस हेतु ईमेल आईडी pmegpeportal.kvic@gov.in है। आपको उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा। ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट https://www.kviconline.gov.in/
- कमलेश पांडेय
वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार
अन्य न्यूज़