पीएमएफएमई स्कीम क्या है? इसमें किसको और कितनी सब्सिडी मिलती है? इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
पीएमएफएमई योजना के माध्यम से खराब आर्थिक स्थिति वाले लोग भी खुद का खाद्य संबंधी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत उद्यमियों को तकनीकी ज्ञान, कौशल प्रशिक्षण और हैंड होल्डिंग सहायता सेवाओं के माध्यम से क्षमताओं का निर्माण किया जाएगा।
कोरोना काल में सबके लिए रोजगार सुनिश्चित किये जाने हेतु भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा 'प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज' यानी पीएमएफएमई योजना की शुरुआत की गयी है। जिसके जरिए केंद्र सरकार उन सभी लोगों की आर्थिक सहायता करेगी, जो लोग खाद्य उद्योग में अपना कोई नया काम शुरू करना चाहेंगे। सरकार का मानना है कि इससे उद्योग शुरू करने के लिए सभी लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। जिससे देश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के चलते देश भर में आर्थिक व्यवस्था को हुए नुकसान को वापस ढर्रे पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई) योजना कुल 5 सालों यानी वित्तीय वर्ष 2020-2021 से लेकर 2024-2025 तक के लिए यह योजना लायी है। जिसके तहत कुल 35000 करोड़ रूपए का निवेश किया जाना सुनिश्चित हुआ है। इस योजना के अंतर्गत लगभग 9 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जिसमें कुशल व अर्धकुशल दोनों ही तरह के रोजगारों का सृजन होगा। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
बताया जाता है कि इस योजना के माध्यम से खराब आर्थिक स्थिति वाले लोग भी खुद का खाद्य संबंधी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत उद्यमियों को तकनीकी ज्ञान, कौशल प्रशिक्षण और हैंड होल्डिंग सहायता सेवाओं के माध्यम से क्षमताओं का निर्माण किया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर सभी मौजूदा सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के उद्यमियों को ऋण प्रदान कराया जाएगा। जिससे वो अपनी तकनीकी व्यवस्था को सुधार सकते हैं।
बता दें कि इस महत्वाकांक्षी योजना के मार्फ़त कृषक उत्पादक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, उत्पादक सहकारिताओं तथा सहकारी समितियों को उनकी सम्पूर्ण मूल्य शृंखला में सहायता की जाएगी, जिससे इन सभी सूक्ष्म उद्यमों को साझा सेवा का लाभ मिल सकेगा। इस योजना के तहत जितने भी मौजूदा उद्यम हैं, उनके विभिन्न सरकारी पंजीकरण के लिए औपचारिक फ्रेमवर्क की ओर जाने में सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: हर महीने की एक तारीख को चाहिए पेंशन तो एमपी के सीनियर सिटीजन यहां करें अप्लाई
बताया जाता है कि इस योजना के अंतर्गत फायदा लेने के लिए आवेदक को भारत का निवासी होना चाहिए और उसकी उम्र अठारह वर्ष से अधिक होनी चाहिए। उसकी शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। इस योजना के तहत एक परिवार से केवल एक व्यक्ति ही आर्थिक सहायता प्राप्त करने का पात्र होगा। लिहाजा जो व्यक्ति फॉर्मलाइजेशन के लिए इच्छुक हो, जो व्यक्ति परियोजना की कुल लागत में कम से कम 10 फीसद का योगदान दे सके और बैंक ऋण प्राप्त करे, वह ही इस योजना का लाभ ले सकता है।
आपको पता होना चाहिए कि फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाईजेशन (एफपीओ), को-ऑपरेटिव फार्मिंग सोसाइटी, स्वयं सेवा संगठन भी इस योजना के तहत आवेदन करके अपने अपने प्लांट को लगा सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए जरुरी दस्तावेजों के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन के कागजात, रेंट एग्रीमेंट के कागजात (यदि जमीन खुद की नहीं है या लीज अथवा किराए पर ली गयी है), बैंक पासबुक, 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट, पुराने उद्योगों के उन्नयन हेतु पुरानी मशीनों के बिल वाउचर, जो मशीन या उद्योग लगाना चाहते हैं, उसके कोटेशन, मोबाइल नंबर आदि की आवश्यकता होगी।
यह सबकुछ जुटा लेने के पश्चात आप प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई) योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmfme.mofpi.gov.in पर जाएं। वहां पर वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें। ततपश्चात अगला पेज खुलेगा। यहाँ लॉगिन और साइन अप यानी पंजीकरण का विकल्प दिखेगा।
यदि आप पहले से पंजीकृत हैं, तो डायरेक्ट लॉगिन कर सकते हैं। अन्यथा आप साइन अप पर क्लिक करें। उसके बाद अगले पेज पर पंजीकरण फॉर्म खुलेगा। जहाँ पर सबसे पहले आपको लाभार्थी के प्रकार का चयन करना है। फिर वहां पर पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारियाँ भरें और फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड डाले गये ईमेल आईडी पर मेल कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आपकी पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इस तरह से पंजीकरण हो जाने के बाद आप योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें। ततपश्चात अगले पेज पर उपलब्ध लॉगिन सेक्शन पर क्लिक करें। उसके बाद लाभार्थी का प्रकार, यूजर नेम और पासवर्ड डालें। फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद इस पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा।
उसके बाद आपको इस पेज पर अपनी भूमिका का चयन करने का एक विकल्प मिलेगा। जहां दिए गए तीन विकल्पों में से किसी का चुनाव करें, फिर डैशबोर्ड के खुलते ही अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आवेदन पत्र खुल जाएगा, जिसमें अलग-अलग चरणों में इस प्रपत्र को भरना होगा। सभी चरणों में मांगी गई सभी जानकारियों को भर कर अंतिम चरण में सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें। उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इस प्रकार से सभी तरह के चरणबद्ध प्रक्रिया के पूरे होने के बाद आपका लोन अमाउंट कुछ महीनों में ही स्वीकृत हो जाएगा, जिसका उपयोग आप अपने लक्षित खाद्य व्यवसाय में कर सकते हैं।
- कमलेश पांडेय
वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार
अन्य न्यूज़