जानना चाहेंगे जीएसटी से क्या सस्ता होगा और क्या महँगा
प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम ''आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह'' में इस सप्ताह जानिये जीएसटी से जुड़े पाठकों के विभिन्न सवालों के जवाब साथ ही जानिये किस आधार पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में तय होती है रुपये की कीमत।
पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक व कंपनी सचिव श्री बी.जे. माहेश्वरी जी। श्री माहेश्वरी पिछले 33 वर्षों से कंपनी कानून मामलों, कर (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष) आदि मामलों को देखते रहे हैं। यदि आपके मन में भी आर्थिक विषयों से जुड़े प्रश्न हों तो उन्हें [email protected] पर भेज सकते हैं। प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम 'आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह' में इस सप्ताह जानिये जीएसटी से जुड़े पाठकों के विभिन्न सवालों के जवाब साथ ही जानिये किस आधार पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में तय होती है रुपये की कीमत।
प्रश्न-1. क्या जीएसटी के चलते इस बार आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गयी है?
उत्तर- जीएसटी के चलते आयकर रिटर्न दाखिल करने का तारीख नहीं बढ़ाई गई है।
प्रश्न-2. सरकार ने जीएसटी लागू होने से पहले बिल्डरों को ग्राहकों से पैसे लेने को क्यों मना किया है?
उत्तर- सरकार ने बिल्डरों को ग्राहकों से पैसे लेने से मना किया है। क्योंकि जीएसटी लागू होने के पश्चात ग्राहकों को फायदा होगा क्योंकि वे जो कर वैट, सर्विस टैक्स आदि मिलाकर वर्तमान में चुका रहे हैं वह लागत जीएसटी के बाद कम हो जायेगी।
प्रश्न-3. क्या जीएसटी लागू होने के बाद बैंक ब्याज दरों में गिरावट आएगी?
उत्तर- जीएसटी के बाद बैंक ब्याज दरों में गिरावट की अब तक कोई सूचना नहीं है।
प्रश्न-4. जब एक देश एक कर लागू होने की बात कही गयी थी तो जीएसटी के तहत चार स्लैब क्यों रखे गये हैं?
उत्तर- जीएसटी के तहत चार स्लैब रखे गये हैं ताकि रेवेन्यू का विभाजन राज्य सरकार, केंद्र सरकार एवं यूनियन टेरीटरी में सही तरीके से हो सके।
प्रश्न-5. मैं जीएसटी को जानने समझने के लिए किसी अच्छी पुस्तक का नाम जानना चाहता हूँ?
उत्तर- जीएसटी के एक्ट और रूल्स समझने के लिए आप cbec.gov.in साइट विजिट करें। सही पुस्तक के लिए अभी इंतजार करें।
प्रश्न-6. क्या भारत सरकार स्टार्टअप कंपनी शुरू करने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण देती है?
उत्तर- जी हां, भारत सरकार स्टार्टअप कंपनी शुरू करने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण देती है। इसके लिए आप startupindia.gov.in विजिट करें।
प्रश्न-7. अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुपये की कीमत किस आधार पर तय होती है?
उत्तर- अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुपये की कीमत, रुपये का पर्चेंजिग पावर, दूसरी करंसी (मुद्राओं) की तुलना में क्या है, उस आधार पर तय होती है।
प्रश्न-8. क्या जीएसटी आने के बाद क्रेडिट-डेबिट कार्ड से खरीदारी महंगी हो जाएगी?
उत्तर- जीएसटी आने के बाद क्रेडिट-डेबिड कार्ड से खरीदारी संभवतः महंगी हो जाएगी।
प्रश्न-9. जीएसटी से क्या महंगा होगा और क्या सस्ता, इस बारे में पूरी जानकारी कहां से मिल सकती है?
उत्तर- जीएसटी लागू होने के बाद मोटा-मोटी निम्न चीजें/सर्विस सस्ती या महंगी होंगी-
महंगी होगी सस्ती होगी
हवाई यात्रा कार खरीदना
होटलों में खाना टीवी
फोन बिल मूवी टिकट
गहने प्रोसेस्ड फूड
ऑनलाइन शॉपिंग सीमेंट
बैंकिंग और बीमा
विस्तृत जानकारी के लिए www.jagore.com विजिट करें।
प्रश्न-10. क्या पेट्रोल के दाम रोजाना बदलने के निर्णय का कारण जीएसटी है?
उत्तर- पेट्रोल के दाम रोजाना बदलने के निर्णय का कारण जीएसटी बिल्कुल नहीं हे। इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत है।
नोटः कर से जुड़े हर मामले चूँकि भिन्न प्रकार के होते हैं इसलिए संभव है यहाँ दी गयी जानकारी आपके मामले में सटीक नहीं हो इसलिए अपने विशेषज्ञ की सलाह भी ले लें।
अन्य न्यूज़