कभी भी अनुचित तरीके से नहीं बनवाएं आयुष्मान भारत कार्ड, अन्यथा हो जाएगा रद्द और लटकेगी रिकवरी की तलवार

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सरकार द्वारा घोषित पात्र लोगों की सूची के मुताबिक सिर्फ उन्हीं लोगों का यह कार्ड बन सकता है जो लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। या जो लोग गरीबी रेखा या उससे नीचे अपना जीवन यापन करते हैं।
भले ही आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लोगों को मुफ़्त इलाज मिलता है और इसका लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना भी अनिवार्य होता है। लेकिन यदि आपने गलत तरीके से आयुष्मान कार्ड बनवाया है या फिर बनवाने की योजना बना रहे हैं तो बिल्कुल सावधान हो जाइए, क्योंकि निकट भविष्य में या मामले का भंडाफोड़ होने पर आपको काफी दिक्कत हो सकती है और लेने के देने भी पड़ सकते हैं।
इसके अलावा, गौर करने वाली बात यह है कि ऐसे मामलों से जुड़े जालसाज़ लोग आपसे पैसे लेकर भी आयुष्मान कार्ड बनवाने का झांसा दे सकते हैं। लेकिन मेरा सुझाव है कि यदि आप अपना और अपने परिजनों का आयुष्मान कार्ड बनवाते समय यहां पर बताई हुई कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखते हैं तो ऐसे किसी भी मुसीबत से बच सकते हैं- पहला, आयुष्मान कार्ड बनवाने से पहले आप अपनी पात्रता ज़रूर चेक कर लें। दूसरा, यदि कोई आपसे पैसे लेकर आयुष्मान कार्ड बनवाने का झांसा देता है, तो ऐसे लोगों से बचें और दूर रहें। तीसरा, अपना या अपने परिजनों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हमेशा कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र या यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर ही जाएं। वहीं, इन जगहों पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए, पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र भी जरूर ले जाएं, अन्यथा आपके काम में बाधा आएगी।
इसे भी पढ़ें: PM Kisan Nidhi: किसानों के लिए खुशखबरी, जानें कब जारी हो सकती है 19वीं किस्त
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सरकार द्वारा घोषित पात्र लोगों की सूची के मुताबिक सिर्फ उन्हीं लोगों का यह कार्ड बन सकता है जो लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। या जो लोग गरीबी रेखा या उससे नीचे अपना जीवन यापन करते हैं। या फिर वैसे लोग जो ईएसआईसी या पीएफ़ का लाभ नहीं लेते। इसके अलावा, अन्य कोई भी व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनवाने का पात्र नहीं है। हालांकि, जनस्वास्थ्य की दृष्टि से इसके बढ़ते महत्व को देखते हुए अन्य लोगों की चाहत होती है कि उनका भी आयुष्मान कार्ड बन जाए। इसलिए लोग गलत रास्ता या तौर-तरीके भी अपना लेते हैं।
मसलन, आयुष्मान भारत योजना को केंद्र सरकार चलाती है जिसके अंतर्गत पांच लाख रुपये तक का इलाज प्रति व्यक्ति फ्री होता है। हालांकि, इसके पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं, लेकिन जो लोग गलत तरीके से ये कार्ड बनवा रहे हैं उन्हें दिक्कत हो सकती है। क्योंकि जब आप देखेंगे तो पाएंगे कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही कई तरह की आम-लाभकारी और जन-कल्याणकारी योजनाएं चलाती हैं। जिनके जरिए बड़ी संख्या में लोगों को लाभ देने का काम किया जाता है। ऐसे में यदि आप भी किसी योजना के लिए पात्र हैं तो आप लाभ ले सकते हैं।
हालांकि, यह भी देखा-सुना जाता है कि कुछ लोग अपात्र होते हुए भी प्रशासनिक सम्पर्कों या दलाली के माध्यम से इन योजनाओं का लाभ तबतक उठाते रहते हैं जबतक कि कोई उनपर अंगुली नहीं उठा देता है। ऐसे में अगर आप भी आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्र हैं तो आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं, लेकिन अगर आपने गलत तरीके से आयुष्मान कार्ड बनवा रखा है या आप ऐसा प्लान कर रहे हैं तो ऐसी गलती कदापि न करें। क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आप कुछ दिक्कत में पड़ सकते हैं।
दरअसल, अब कई ऐसे मामले सामने आते जा रहे हैं जिनमें कई ऐसे रैकेट पकड़े जाते हैं जो गलत तरीके से लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाते हैं या फिर ऐसी ही अन्य सरकारी सुविधाएं मुहैया करवाते हैं। लेकिन जो लोग पात्र नहीं हैं, वे अगर आयुष्मान कार्ड बनवाते हैं तो वे दिक्कत में पड़ सकते हैं। वहीं, कई जालसाज लोग तो आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम पर आपसे पैसे तक ठग सकते हैं, उनसे भी बच कर रहिए।
दरअसल, यहां पर सबसे जरूरी यह जानना है कि अपात्र लोगों को क्यों नहीं बनवाना चाहिए आयुष्मान कार्ड। क्योंकि अगर आप किसी के कहने पर या फिर किसी को पैसे देकर गलत तरीके से आयुष्मान कार्ड बनवा लेते हैं तो जांच के दौरान आपका आयुष्मान कार्ड रद्द कर दिया जाता है। यही नहीं, विभाग यदि चाहे तो आपसे रिकवरी भी कर सकता है। इसलिए ऐसा करने से बचें। क्योंकि पैसे लौटाने के वक्त आप पर ज्यादा जोर पड़ेगा।
ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपका आयुष्मान कार्ड बने तो इसके लिए सबसे पहले आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाएं। फिर यहां पर दिए हुए 'Am I Eligible' के ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके बाद स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को दर्ज कर दें। ततपश्चात अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर भरें और जब इस नंबर पर ओटीपी आए तो उसको भरकर इसे वेरिफाई करवा लें। फिर कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करें और स्कीम चुनें। इसके बाद अपना राज्य चुनें और 'सब स्कीम' भी चुनकर अपना जिला भी चुन लें। इसके बाद 'सर्च बाय' में जाएं और एक दस्तावेज चुनें जैसे, आधार कार्ड। फिर आधार नंबर भरकर स्क्रीन पर दिए हुआ कैप्चा कोड भर दें। अब आखिर में सर्च पर क्लिक करें।
ऐसा करते ही आप जान जाएंगे कि आपका आयुष्मान कार्ड बन पाएगा या नहीं यानी आप इसके लिए पात्र हैं या नहीं। यदि नहीं हैं तो कतई आगे नहीं बढ़ें। यदि अनुचित तरीके से आयुष्मान भारत कार्ड बनवा भी लेंगे तो यह हो जाएगा रद्द और लटकेगी रिकवरी की तलवार!
- कमलेश पांडेय
वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार
अन्य न्यूज़