पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट पर कम ब्याज दर से मिलती है लोन सुविधा, जानिए कैसे?

Post Office
Creative Commons licenses
कमलेश पांडे । Jul 13 2024 5:57PM

कामकाजी अथवा नौकरी-पेशा वर्ग को ध्यान में रखते हुए पोस्‍ट ऑफिस ने अरसा पहले रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी) योजना शुरू की थी, जिसके माध्यम से आप अपनी छोटी-छोटी समयबद्ध बचत को एक बड़ी बचत में तब्दील कर सकते हैं।

अपना काम शुरू करने या उसे जमाने के लिए या फिर आड़े वक्त में जब भी कोई व्यक्ति लोन लेने की सोचता है तो उसका पहला ध्यान कम ब्याज दर पर आसानी से मिलने वाले लोन की तरफ जाता है। पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी) भी उनमें से एक है। यहां पर मासिक अंतराल से नियमित निवेश करके आप आसानी से अपना बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। वहीं, एक साल बाद अपने बचत पर 50 प्रतिशत लोन भी ले सकते हैं।

बैंकिंग विशेषज्ञ बताते हैं कि डाकघर के रिकरिंग डिपॉजिट में आप हरेक महीने एक सुनिश्चित रकम डालते रहेंगे तो फिर पांच साल बाद उसके मैच्योर होने पर आपके हाथ में एक बड़ी रकम होगी। वहीं, खास बात यह कि यदि किसी वजह से जब आपको बीच में ही पैसों की जरूरत पड़ेगी तो आप बिना आरडी तुड़वाए ही इसमें जमा रकम की आधी धनराशि पर लोन भी ले सकते है। 

जानकारों की राय में, इसमें पर्सनल लोन की तुलना में कुछ कम ब्याज दर पर लोन आसानी पूर्वक मिलता है। लिहाजा, यहां पर हम आपको पोस्‍ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी) पर लोन लेने के नियम और शर्तों के बारे में बताएंगे, ताकि ऐन मौके पर वह आपके काम आए। 

इसे भी पढ़ें: इलेक्ट्रिसिटी बिल केवाईसी स्कैम क्या है? इससे बचने के कारगर तरीकों के बारे में जानिए

# जानिए, रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी) क्या है?

कामकाजी अथवा नौकरी-पेशा वर्ग को ध्यान में रखते हुए पोस्‍ट ऑफिस ने अरसा पहले रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी) योजना शुरू की थी, जिसके माध्यम से आप अपनी छोटी-छोटी समयबद्ध बचत को एक बड़ी बचत में तब्दील कर सकते हैं। कहने का तातपर्य यह कि आप इसमें हर महीने अपनी सैलरी आने पर या अपनी नियमित कमाई में से एक सुनिश्चित रकम डालते रहें, जिससे पांच साल बाद जब यह रकम मैच्योर हो जाएगी तो उस वक्त पर आपके हाथ में एक बड़ी रकम होगी, जिसे पाकर आप फुले नहीं समाएंगे। क्योंकि यहां पर पैसे जमा करने पर आपको ब्याज भी मोटी मिलती है, जो एक बड़ी रकम के रूप में तब्दील हो जाती है।।

# रिकरिंग डिपॉजिट शुरू होने के साल भर बाद ही मिलती है लोन की सुविधा, इसलिए पहले ही बनाएं योजना

डाकघर (पोस्‍ट ऑफिस) की पांच साल वाली रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में जब आप नियमानुसार लगातार बारह किस्त जमा कर लेते हैं तो फिर लोन की सुविधा का लाभ उठाने के पात्र बन जाते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो रिकरिंग डिपॉजिट की सुविधा लेने के लिए किसी भी जमाकर्ता को न्यूनतम एक वर्ष तक लगातार रकम डिपॉजिट करनी होगी। ततपश्चात एक वर्ष बाद ही आप अपने खाता में जमा धनराशि का 50 प्रतिशत तक लोन ले सकते हैं। वहीं, कर्ज (लोन) की राशि का भुगतान भी आप एकमुश्‍त या फिर समान मासिक किस्‍तों में कर सकते हैं। यहां पर आपको ध्यान रखना होगा कि जब आप इस लोन को नहीं चुका पाएंगे तो आपके रिकरिंग डिपॉजिट खाते के मैच्योर होने पर लोन और ब्याज की राशि काटने के बाद जो रकम बचेगी, वो ही आपके खाता में जमा कर दी जाएगी। इसलिए इस लोन को लेने में या भुगतान करने में ज्यादा कोई खतरा भी नहीं है।

# समझिए, रिकरिंग डिपॉजिट पर आपको कितना देना होगा ब्याज और कैसे मिलेगा लोन

यदि आप अपने आरडी खाता पर लोन लेते हैं तो आपको लोन की रकम पर ब्‍याज 2 प्रतिशत प्लस (+) आरडी खाते पर लागू ब्याज दर के रूप में देना होगा। उदाहरण के तौर पर, अभी आरडी पर 6.7 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। इसलिए जब आप आरडी पर लोन लेंगे तो आपको 8.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर लोन मिलेगा। फिर भी इसे सस्ता करार दिया जाता है, क्योंकि जब आप पर्सनल लोन लेंगे तो आपको ब्याज दर 10.50 प्रतिशत से 24 प्रतिशत तक चुकाना पड़ सकता है। इसलिए आरडी लोन को सस्ता लोन समझा जाता है। पोस्ट ऑफिस मैनेजर के मुताबिक, जब कोई व्यक्ति आरडी पर लोन की सुविधा का लाभ लेने के लिए अपने पासबुक के साथ लोन आवेदन प्रपत्र भरकर पोस्ट ऑफिस में जमा करता है,तो पोस्ट ऑफिस आपके लोन को प्रोसेस में डाल देता है, जिसके बाद वह तुरंत स्वीकृत भी हो जाता है।

# रिकरिंग डिपॉजिट के माध्यम से तैयार कीजिए बड़ा फंड, उसके लिए तुरंत खोलवा लीजिए अपना खाता

रिकरिंग डिपॉजिट के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी पूर्वक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जब आप इसमें प्रत्येक महीने एक हजार रुपए निवेश करेंगे तो पांच साल बाद लगभग 71 हजार रुपए आपको मिलेंगे। वहीं, जब आप हरेक महीने 2 हजार रुपए निवेश करेंगे तो आपको 5 साल बाद तकरीबन 1.42 लाख रुपए मिलेंगे। अपने इस वित्तीय उद्देश्य की प्राप्ति के लिए  कोई भी व्यक्ति रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी) अकाउंट खोल सकता है। आप अपने छोटे बच्चों के नाम पर भी यह अकाउंट खोल सकते हैं। वहीं, आपके बच्चे के 10 साल या उससे अधिक उम्र होने पर इसे वह खुद ऑपरेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, तीन लोग मिलकर भी अपना संयुक्त खाता (जॉइंट अकाउंट) भी खोल सकते हैं। आप किसी भी पोस्ट ऑफिस के जरिए अपना आरडी अकाउंट खोल सकते हैं। अब तो कई बैंकों में भी ऐसे खातों का प्रचलन बढ़ा है। इसलिए आप भी विलंब मत कीजिए और मौजूद अवसर का लाभ उठाइए।

- कमलेश पांडेय

वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़