क्यों कागिसो रबाडा से जंग में विराट कोहली हैं दो कदम आगे !
दरअसल रबाडा और विराट की ये लड़ाई पिछले साल शुरु हुई थी। जब टीम इंडिया द.अफ्रीकी दौरे पर गई थी। जहां टीम इंडिया को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भले ही 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने द.अफ्रीका को कड़ी टक्कर दी थी और 2 मैच में हार के बाद सीरीज का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया ने अपने नाम किया था।
मोहाली में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया। जीते के हीरो भारतीय कप्तान विराट कोहली रहें जिन्होंने 52 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 72 रन बनाएं और मैन ऑफ द मैच बनें। विराट मौजूदा दौर में क्रिकेट के हर फार्मेट में शीर्ष पर है। वह हर दिन नए रिकार्ड बनाएं जा रहे है। फार्मेट कोई भी हो विराट के रन बनाने का तरीका नहीं बदलता है। विराट ने विंडीज दौरे वाला फार्म यहां भी जारी रखा और दक्षिण अफ्रीकी सीरीज की शुरूआत धमाकेदार प्रदर्शन से कर दी है। यह इस सीरीज की शुरूआत है। सीरीज के आगे बढ़ने के साथ ही कई और प्रदर्शन सामने आएंगे वहीं अफ्रीकी टीम भी अपने खेल को दूसरे लेवल पर ले जाकर भारत को परेशान करने की कोशिश करेगी। इस दौरे में जो सबसे बड़ी जंग देखने को मिल सकती है वो है विराट कोहली और कागिसो रबाडा की लड़ाई। रबाडा और विराट के बीच हमेशा से एक अलग जंग देखने को मिली है। इन दोनों के लिए क्रिकेट का मैदान कुरूक्षेत्र की तरह होता है। लेकिन इस कुरूक्षेत्र के मैदान में दोनों के बीच बल्ले और बॉल की लड़ाई देखने को मिलती है। इस लड़ाई को क्रिकेट फैंस लंबे समय तक याद रखते है। क्रिकेट के इस कुरूक्षेत्र में एक बार फिर से विराट कोहली और रबाडा के बीच जंग देखने को मिलने वाली है। लेकिन कोहली ने सीरीज में अपनी पहली पारी से ही बता दिया कि इस लड़ाई के असली विजेता तो वहीं होंगे।
इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है चहल-कुलदीप को बाहर रखने का फैसला !
दरअसल रबाडा और विराट की ये लड़ाई पिछले साल शुरु हुई थी। जब टीम इंडिया द.अफ्रीकी दौरे पर गई थी। जहां टीम इंडिया को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भले ही 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने द.अफ्रीका को कड़ी टक्कर दी थी और 2 मैच में हार के बाद सीरीज का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। द.अफ्रीका की तरफ से रबाडा ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी। 3 मैच से रबाडा ने भारत के 15 विकेट अपने नाम किये थे। विराट की बल्लेबाजी और रबाडा की गेंदबाजी में एक टक्कर देखने को मिली थी और दूसरे टी-20 मैच से पहले द.अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डिकॉक का एक बयान सामने आया था। डिकॉक ने कहा था कि “दोनों अच्छे खिलाड़ी हैं। कोहली और रबाडा में अच्छी प्रतिस्पर्धा है। वे अपने-अपने खेल के तरीके में काफी आक्रामक रहना चाहते हैं। दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा होना, दर्शकों के लिए अच्छी बात है”। हालांकि दूसरे टी-20 में रबाडा का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। रबाडा ने 3 ओवर में 8 की इकॉनमी से 24 रन लुटाएं और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। रबाडा का इस तरह का प्रदर्शन उसके विपरीत विराट का पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच बन जाना दर्शाता है कि विराट इस लड़ाई में काफी आगे है। विराट की बल्लेबाजी का जहां इस दौर में गेंदबाज कोई तोड़ नहीं निकाल पाते वहीं रबाडा ने तो विराट को चुनौती दे दी है।
इसे भी पढ़ें: एशेज की लड़ाई ने विश्व के सामने रखा टेस्ट क्रिकेट का असली रोमांच !
रबाडा और विराट में जंग काफी पुरानी है। 2018 में दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बाद रबाडा ने तो वर्ल्ड कप के दौरान भी विराट को लेकर काफी कुछ कहा था। रबाडा ने विराट कोहली के रवैये पर सवाल उठाते हुए विराट को स्टूपिड कहा था। हालांकि द.अफ्रीकी पेसर को वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों ने करारा जवाब दिया था। पूरे वर्ल्ड कप में रबाडा अपनी लय हासिल नहीं कर पाए थे। अब ऐसे में भारत दौरे पर द.अफ्रीकी तेज गेंदबाज विराट के खिलाफ कितना दम दिखा पाते हैं ये देखने वाली बात होगी।
वैसे बड़े से बड़े तेज गेंदबाजों की भारतीय मैदान पर हवा निकल जाती है। घरेलू मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों को खास कर विराट कोहली को चुनौती देना किसी भी गेंदबाज के लिए पहाड़ चढ़ने जैसा होता है। विराट ने पहले मैच की पारी से दिखा दिया कि वो किस तरह के फार्मे में है। विराट हर दिन नए रिकार्ड की तरफ बढ़ रहे है। इंटरनेशनल क्रिकेट में वह जिस तरह से लगातार शतक जड़ रहे है उससे साफ दिखता है कि दक्षिण अफ्रीकी दौरे में भी नए रिकार्ड बनाएंगे। उम्मीद है कि द.अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को एक बार फिर से विराट करारा सबक सिखाएंगे और साथ ही रबाडा को इस बात का अहसास कराएंगे कि सिर्फ जुबानी हमले से कोई भी खिलाड़ी किसी बड़े बल्लेबाज पर प्रेशर नहीं बना सकता है। बल्कि इसके लिए उसे अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।
दीपक कुमार मिश्रा
अन्य न्यूज़