50 साल की अनीता चौधरी के शरीर के गुल मोहम्मद ने किए 6 टुकड़े, पत्नी की कटी हुई लाश देखकर सहमा पति का दिल, जानें हत्या की वजह?

Mohammad
ANI
रेनू तिवारी । Oct 31 2024 11:08AM

दो दिन पहले लापता हुई 50 वर्षीय महिला के कटे हुए शरीर के अंग राजस्थान के जोधपुर में प्लास्टिक की थैलियों में मिले। पुलिस ने बताया कि पीड़ित ब्यूटीशियन की हत्या उसके एक परिचित ने की थी और उसके शरीर के अंग छह टुकड़ों में कटे हुए मिले और उन्हें आरोपी के घर के पास दफनाया गया था।

राजस्थान से अपराध की एक भयानक घटना सामने आयी है। दो दिन पहले लापता हुई 50 वर्षीय महिला के कटे हुए शरीर के अंग राजस्थान के जोधपुर में प्लास्टिक की थैलियों में मिले। पुलिस ने बताया कि पीड़ित ब्यूटीशियन की हत्या उसके एक परिचित ने की थी और उसके शरीर के अंग छह टुकड़ों में कटे हुए मिले और उन्हें आरोपी के घर के पास दफनाया गया था।

ब्यूटी पार्लर बंद करने के बाद लापता हो गई अनीता

28 अक्टूबर को पीड़िता अनीता चौधरी दोपहर में अपना ब्यूटी पार्लर बंद करने के बाद लापता हो गई और रात में वापस नहीं लौटी। अगले दिन उसके पति मनमोहन चौधरी ने जोधपुर के पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि आरोपी गुलामुद्दीन उर्फ ​​गुल मोहम्मद की उसी बिल्डिंग में दुकान थी, जहां अनीता का ब्यूटी पार्लर था। दोनों की जान-पहचान हुई। पुलिस को पीड़िता के फोन की कॉल डिटेल के आधार पर गुल मोहम्मद के बारे में पता चला।

इसे भी पढ़ें: Rashtriya Ekta Diwas Celebration | 'एक राष्ट्र एक चुनाव, समान नागरिक संहिता जल्द...', गुजरात में एकता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने किए कई बड़े ऐलान

सरदारपुरा थाने के अधिकारी दिलीप सिंह राठौर ने बताया कि अनीता लापता होने से पहले ऑटो में बैठकर घर से निकली थी। पुलिस ने अनीता को ले जाने वाले ऑटो चालक से पूछताछ की और बताया कि वह उसे गंगाना ले गया था, जहां आरोपी रहता है।

जब पुलिस गंगाना पहुंची तो वहां गुल मोहम्मद का घर मिला। उसकी पत्नी मिली और उसने पुलिस को बताया कि वह पिछले तीन दिनों से अपनी बहन के घर पर थी।

राठौर ने बताया, "जब वह अपने घर लौटी तो उसके पति ने बताया कि अनीता की हत्या कर दी गई है और उसका शव घर के पीछे दफना दिया गया है। पुलिस ने बुलडोजर मंगवाया और 12 फीट गहरा गड्ढा खोदा, जिसमें महिला के धड़, हाथ और पैर दो प्लास्टिक की थैलियों में अलग-अलग लिपटे हुए मिले।"

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंसा के दौरान हुई सभी मौतों की गहन जांच हो : संयुक्त राष्ट्र

अनीता के बेटे ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे धोखा देकर उसकी मां की हत्या कर दी। पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जोधपुर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़