WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ बदलाव, हार के बाद भी टॉप पर भारत, पाकिस्तान की स्थिति हैरान करने वाली

Indian Team
Social Media
Kusum । Oct 26 2024 6:16PM

टीम इंडिया की हार और पाकिस्तान की जीत के बाद आखिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीमों की क्या स्थिति है इसके बारे में बात करते हैं। भारत को कीवी टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैच में लगातार हार मिली, लेकिन भारत फिर भी पहले नंबर पर बना हुआ है।

26 अक्टूबर 2024 का दिन क्रिकेट जगत में हमेशा याद रखा जाएगा। जहां पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की वहीं न्यूजीलैंड ने भारत को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। कीवी टीम के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज को गंवाने के बाद अब भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना चुनौतीपूर्ण हो गया है। 

भारत की हार और पाकिस्तान की जीत के बाद आखिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीमों की क्या स्थिति है इसके बारे में बात करते हैं। भारत को कीवी टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैच में लगातार हार मिली, लेकिन भारत फिर भी पहले नंबर पर बना हुआ है। भारत ने अब तक खेले 13 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है जबकि 4 में उसे हार झेलनी पड़ी है। वहीं एक मैच ड्रॉ भी रहा। भारत की जीत का प्रतिशत अभी 62.82 है।  वहीं कीवी टीम अभी पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है जिसने 10 में से 5 मैच जीते हैं और 5 हारे हैं। इस टीम की जीत का प्रतिशत 50.00 है। 

दूसरी तरफ पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच जीते और इससे वो अंकतालिका में अब 7वें नंबर है जबकि इंग्लैंड की टीम छठे स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम ने अब तक खेले 10 में से 4 मैच जीते हैं और 6 हारे हैं। इस टीम की हार का प्रतिशत 33.33 है। इंग्लैंड की बात करें तो 19 में से 9 मैच जीते हैं और 9 हारे हैं जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। इस टीम की जीत का प्रतिशत 40.79 है। अंकतालिका में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया जबकि तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम मौजूद है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़