आईपीएल के दौरान भी T20 World Cup चयन के बारे में सोच रहा था : Samson

Samson
प्रतिरूप फोटो
Social Media

राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए भी संजू सैमसन के जेहन में टी20 विश्व कप चयन का ख्याल था और उन्होंने कहा कि वह टूर्नामेंट के लिये पूरी तैयारी से आये हैं। सैमसन ने आईपीएल में पांच अर्धशतक समेत 531 रन बनाये। टी20 विश्व कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।

न्यूयॉर्क । आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए भी संजू सैमसन के जेहन में टी20 विश्व कप चयन का ख्याल था और उन्होंने कहा कि वह टूर्नामेंट के लिये पूरी तैयारी से आये हैं। सैमसन ने आईपीएल में पांच अर्धशतक समेत 531 रन बनाये। उन्हें अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। भारत को आयरलैंड से बुधवार को पहला मैच खेलना है। सैमसन ने सोमवार को बीसीसीआई द्वारा डाले गए वीडियो में कहा ,‘‘ विश्व कप में वास्तव में संजू सैमसन पूरी तैयारी के साथ आया है।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ दस साल तक लगातार विफलताओं के बाद कुछ सफलतायें मिल रही है। क्रिकेट में जिंदगी ने मुझे सब कुछ सिखाया है जो इस टूर्नामेंट में आने से पहले मेरा सीखना जरूरी था।’’ सैमसन ने अब तक सिर्फ 16 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल ने मेरे दिमाग को पूरी तरह से घेर रखा था। इतना कुछ करना था और कप्तान होने के नाते इतना सोचना पड़ता थपा। मेरा दिमाग हमेशा घिरा रहता था लेकिन कहीं न कहीं विश्व कप का ख्याल दिमाग में था।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व कप टीम में चयन होना बहुत बड़ी बात है। यह मेरे कैरियर की सबसे अच्छी चीज हुई है। मैने कैरियर में हमेशा विफलताओं से भी सीखने की कोशिश की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़