T20 World Cup: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को दिया 160 रनों का लक्ष्य, अर्शदीप-पांड्या की शानदार गेंदबाजी

Indian team
ANI
अंकित सिंह । Oct 23 2022 3:13PM

पाकिस्तान टीम की रीड की हड्डी माने जाने वाले सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान आज काफी सस्ते में आउट हुए। बाबर आजम अपनी पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह के शिकार बने। वही, अर्शदीप ने मोहम्मद रिजवान को भी सिर्फ 4 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। तीसरे विकेट के लिए शान मसूद और इफ्तिखार अहमद के बीच अच्छी साझेदारी हुई।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे हैं भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला शानदार होता दिखाई दे रहा है। टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित करने का नतीजा भारत के पक्ष में रहा। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम को 159 रनों पर रोक दिया है। भारत को 160 रनों का लक्ष्य मिला है। पाकिस्तान टीम की रीड की हड्डी माने जाने वाले सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान आज काफी सस्ते में आउट हुए। बाबर आजम अपनी पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह के शिकार बने। वही, अर्शदीप ने मोहम्मद रिजवान को भी सिर्फ 4 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। तीसरे विकेट के लिए शान मसूद और इफ्तिखार अहमद के बीच अच्छी साझेदारी हुई। 

इसे भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप में अब महा मुकाबले की बारी, आमने-सामने होगी भारत-पाकिस्तान की टीम, फैंस में जबरदस्त उत्साह

एक समय दोनों बल्लेबाज घातक नजर आ रहे थे। स्पिनर्स के खिलाफ जमकर रन बनाएं लेकिन मोहम्मद शमी ने इफ्तिखार अहमद को 51 के स्कोर पर आउट किया। इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 51 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान की मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से लड़खड़ा गई। शराब खान 5 रन के स्कोर पर हार्दिक पांड्या के शिकार बने। वहीं हैदर अली को भी हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 2 रन के स्कोर पर आउट किया। मोहम्मद नवाज भी 9 रन के स्कोर पर हार्दिक पांड्या के शिकार बने जबकि आसिफ अली को अर्शदीप में सिर्फ 2 रन के स्कोर पर आउट किया। 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी कर रहा पाकिस्तान, जानें क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

शान मसूद एक छोड़ को संभाले रखा था। उन्होंने 42 गेंदों में 52 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके शामिल थे। शाहीन अफरीदी ने आखरी के अवश्य अच्छी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 8 गेंदों में 16 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए। एक-एक विकेट भुवनेश्वर और मोहम्मद शमी के खाते में गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़