पाक की जीत पर देश में फूटे पटाखे तो भड़के वीरेंद्र सहवाग, कहा- फिर दिवाली पर जलाने में बुराई क्या?
बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन और गेंदबाजों के परिस्थितियों के अनुकूल गेंदबाजी करने में नाकाम रहने के कारण भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में रविवार को यहां पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा जिससे उसका अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पिछले 29 वर्षों से चला आ रहा विजय अभियान भी थम गया।
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को 10 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की जीत के बाद भारत के कई हिस्सों में भी पटाखे फूटे। इसी को लेकर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग भड़क गए है। सहवाग ने देश में पटाखे के बान पर भी सलाव उठाए हैं। सहवाग ने ट्वीट कर कटाक्ष भरे लहजे में कहा कि दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध है लेकिन कल भारत के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे फूटे थे। अच्छा वे क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे होंगे। तो दीपावली पर पटाखों में क्या हर्ज है। पाखंड क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है।
शमी का किया बचावहार के बाद भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को ट्रोल किया गया। सहवाग शमी के बताव में आए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन हमला चौंकाने वाला है और हम उनके साथ खड़े हैं। वह एक चैंपियन है और जो कोई भी भारत की टोपी पहनता है, उसके दिलों में किसी भी ऑनलाइन भीड़ से कहीं अधिक भारत होता है। आपके साथ शमी। अगले मैच में दिखा दो जलवा।कोहली का बयानपाकिस्तान पर पिछले लंबे समय से चला आ रहा विजय अभियान थम जाने से विराट कोहली निराश हैं लेकिन उन्होंने कहा कि यह टी20 विश्व कप की शुरुआत है और अभी खतरे की घंटे बजाने की जरूरत नहीं है। कोहली ने मैच के बाद कहा कि हम जिस तरह से अपनी रणनीति पर अमल करना चाहते थे वैसा नहीं कर पाये। उन्होंने हर विभाग में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा निश्चित तौर पर हमारी टीम ऐसी नहीं है जो (एक हार से) खतरे की घंटी बजा दे। यह टूर्नामेंट की शुरुआत है अंत नहीं।Firecrackers are banned during Diwali but yesterday in parts of India there were firecrackers to celebrate Pakistan ‘s victory. Achha they must have been celebrating victory of cricket. Toh , what’s the harm in fireworks on Diwali. Hypocrisy kyun ,Saara gyaan tab hi yaad aata hai
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 25, 2021
इसे भी पढ़ें: ऐतिहासिक जीत पर बोले शाहीन अफरीदी- नयी गेंद से यॉर्कर डालना मेरी ताकत है, इसका फल मिला
भारत की शर्मनाक हार, पाकिस्तान ने रोका विजय अभियान
बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन और गेंदबाजों के परिस्थितियों के अनुकूल गेंदबाजी करने में नाकाम रहने के कारण भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में रविवार को यहां पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा जिससे उसका अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पिछले 29 वर्षों से चला आ रहा विजय अभियान भी थम गया। भारत ने विश्व कप (वनडे और टी20) में 1992 के बाद इस मैच से पहले तक सभी 12 मैचों (वनडे में सात और टी20 में पांच) में जीत दर्ज की थी लेकिन पहले शाहीन शाह अफरीदी (31 रन देकर पांच) की अगुवाई में पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने उसके बल्लेबाज नहीं चले और बाद में रही सही कसर कप्तान बाबर आजम (52 गेंद पर नाबाद 68, छह चौके, दो छक्के) और मोहम्मद रिजवान (55 गेंदों पर नाबाद 79, छह चौके तीन छक्के) की पहले विकेट के लिये अटूट शतकीय साझेदारी ने पूरी कर दी।
अन्य न्यूज़