IND Playing XI vs AUS: रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, सिडनी टेस्ट में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट से बाहर होने पर टीम पर इसका कितना असर पड़ता है ये बड़ा सवाल हैय़ दरअसल, रोहित शर्मा लंबे समय से टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी कर रहे थे और सिडनी टेस्ट भारत के लिए अहम है। इस टेस्ट को जीतकर भारत सीरीज मं 2-2 की बराबीर कर सकता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच से ठीक पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, रोहित शर्मा ने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला किया है। जिसके बाद उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे।
वहीं रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट से बाहर होने पर टीम पर इसका कितना असर पड़ता है ये बड़ा सवाल हैय़ दरअसल, रोहित शर्मा लंबे समय से टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी कर रहे थे और सिडनी टेस्ट भारत के लिए अहम है। इस टेस्ट को जीतकर भारत सीरीज मं 2-2 की बराबीर कर सकता है। इस अहम मुकाबले से ठीक पहले रोहित ने खुदको मैच से बाहर कर लिया और ऐसा शायद उन्होंने अपने प्रदर्शन को ध्यान में रखकर किया होगा। वैसे भी रोहित जब पहले टेस्ट में नहीं थे तो भी बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी और टीम को जीत भी मिली थी। अब शायद बुमराह की कप्तानी में फिर से इस टेस्ट मैच को जीत ले और बराबरी कर ले। भारत ने सिडनी में साल 1978 के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है ऐसे में भारत के पास 46 साल पुराने इतिहास को बदलनेका सुनहरा मौका है।
सिडनी टेस्ट मैच से रोहित के बाहर होने के बाद अगर टीम इंडिया पर कितना असर होगा इसके बारे में बात करें तो इसमें कोई शक नहीं है कि रोहित की कमी टीम को खलेगी। लेकिन भारत के इस स्थिति के कभी ना कभी तो दो-चार होना पडे़गा। 37 वर्षीय रोहित अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर भी हैं। उनके बाद टीम की कप्तानी फिलहाल टेस्ट में बुमराह को ही मिलेगी लेकिन उन्हें भी अनुभव की जरूरत है। अगर वो अभी भी तैयार होंगे तो भारत केलिए ये अच्छा रहेगा।
सिडनी टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
अन्य न्यूज़