IND vs ENG : अच्छी ओपनिंग न कर पाने पर रोहित शर्मा की सफाई, कहा-बल्लेबाजी में कुछ तकनीकी बदलाव किया था
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सफल होने के लिए अपनी बल्लेबाजी में कुछ तकनीकी बदलाव किए हैं, जिसमें गेंद को शरीर के करीब खेलना और क्रीज का इस्तेमाल शामिल है।
नॉटिंघम। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सफल होने के लिए अपनी बल्लेबाजी में कुछ तकनीकी बदलाव किए हैं, जिसमें गेंद को शरीर के करीब खेलना और क्रीज का इस्तेमाल शामिल है। रोहित ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद गुरुवार को कहा, ‘‘ हां, आपको काफी कुछ बदलना होता है और यह कुछ ऐसा जो मैंने भी किया है। जब गेंद स्विंग होती है तो आपके खेल के बहुत सारे तकनीकी पहलू होते हैं जिसका आपको एक सलामी बल्लेबाज के रूप में इस्तेमाल करने की जरूरत होती है।’’
इसे भी पढ़ें: केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने दिखाया दम, भारत को पहली पारी में 95 रन की बढ़त
उन्होंने कहा, ‘‘ इन परिस्थितियों में खेलना कभी आसान नहीं होता, लेकिन आप मुश्किल परिस्थितियों में हमेशा खुद को एक बल्लेबाज के रूप में चुनौती देते हैं। मैं भी यही करने की कोशिश कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने अपनी तकनीक में भी कुछ बदलाव किये हैं। मैं क्रीज में ज्यादा हिलने-डुलने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, बल्ले को शरीर के करीब रखते हुए जितना हो सके स्थिर रहने की कोशिश कर रहा हूं।’’ रोहित बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने के बाद पुल शॉट खेलने के कारण 36 रन पर आउट हो गये। उन्होंने इस शॉट का बचाव करते हुए कहा कि अगर गेंद उनकी पहुंच में रही तो वह शॉट खेलेंगे। लोकेश राहुल के साथ पहले पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी करने के बाद रोहित ओली रॉबिन्सन की शार्ट पिच गेंद पर अपना पसंदीदा पुल शॉट खेलकर आउट हो।
इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अनिल कुंबले को इस मामले में पीछे छोड़ा
सैम कुरेन ने सीमारेखा के पास उनका कैच लपका। उन्होंने कहा, ‘‘ जैसे आपने कहा कि यह मेरा पसंदीदा शॉट है, इसलिए मुझे शॉट खेलना है, हमें खेल के पहले घंटे में कोई खराब गेंद नहीं मिली और उनके गेंदबाज काफी अनुशासित थे।’’ खराब रोशनी और बारिश के कारण दिन में केवल 33.4 ओवर का खेल ही हो पाया जिसमें भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 125 रन बनाये। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की अगुवाई में इंग्लैंड ने 15 रन के अंदर चार विकेट निकालकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। भारत इंग्लैंड के 183 रन से 58 रन पीछे है।
अन्य न्यूज़