टी20 विश्व कप आगाज से पहले रोहित और पांड्या का फॉर्म में लौटना जरूरी, क्या जडेजा निभाएंगे अहम किरदार ?
आईपीएल के दूसरे चरण में मुंबई इंडियन्स के हार्दिक पांड्या ने एक ओवर भी गेंदबाजी नहीं की। इसके अलावा उनके बल्ले से कुछ खास रन भी नहीं आए। उन्होंने 12 मुकाबले में 113 के स्ट्राइक रेट से महज 127 रन ही बनाए थे। माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
दुबई। टी20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबला खेलने वाली है। इससे पहले भारत दो अभ्यास मैच खेलेगा। पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के साथ सोमवार को शाम 7 बजे खेला जाएगा। जबकि दूसरा अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। इस दौरान सभी की निगाहें सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर होगी।
इसे भी पढ़ें: Warm-Up match के साथ टीम इंडिया करेगी विश्व कप में अपने अभियान का आगाज, जानिए कब-कब है भारत के मुकाबले
क्या ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे पांड्या ?
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण में मुंबई इंडियन्स के हार्दिक पांड्या ने एक ओवर भी गेंदबाजी नहीं की। इसके अलावा उनके बल्ले से कुछ खास रन भी नहीं आए। उन्होंने 12 मुकाबले में 113 के स्ट्राइक रेट से महज 127 रन ही बनाए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि टी20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि उन्हें गेंदबाजी भी करनी पड़ सकती है।वहीं, हार्दिक पंड्या ने कहा कि यह कॅरियर की सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि इस बार महेंद्र सिंह धोनी नहीं है। सब कुछ मेरे कंधों पर है। मैं इसी तरह से सोचता हूं क्योंकि इससे मेरे लिये चुनौती बढ जाती है। यह रोमांचक टूर्नामेंट होगा।फॉर्म में नहीं हैं रोहित शर्माआईपीएल के मौजूदा सत्र में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला। उन्होंने आईपीएल के दूसरे चरण की 6 पारियों में महज 131 रन बनाए थे। ऐसे में टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है क्योंकि विश्व कप 2019 में रोहित शर्मा ने 5 शतक जड़े थे और उनका बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं चल पाया था। जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी नुकसानदायक रहा। हालांकि रोहित शर्मा के लिए कहा जाता है कि जब वो भारतीय टीम की जर्सी पहन लेते हैं तो उनका फॉर्म खुद-ब-खुद वापस आ जाता है।इसे भी पढ़ें: टी20 विश्व कप कैरियर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी, धोनी लाइफ कोच और भाई : हार्दिक पंड्या
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की एकादश में किसे जगह मिलेगी ? इसका अंदाजा दुबई में खेले गए आईपीएल मुकाबले से लगाया जा सकता है। 4 साल बाद रविचंद्रन अश्विन की भारतीय जर्सी में वापसी हुई और राहुल चाहर का भी चयन हुआ लेकिन यह खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। ऐसे में भारतीय टीम की निर्भरता रवींद्र जडेजा पर रहेगी। हालांकि यह खिलाड़ी मुश्किल परिस्थितियों में निखरा है और टीम का मनोबल भी बढ़ाता रहा है।
That awwdorable moment when papa @hardikpandya7 had a surprise visitor during his interview. 🎤😊👨👦🎥 #T20WorldCup pic.twitter.com/Yy8RcNPbPp
— BCCI (@BCCI) October 18, 2021
अन्य न्यूज़