कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद भारतीय टीम से जुड़े ऋषभ पंत, अभ्यास मैच में लेंगे हिस्सा
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना से उबर गए है।बीसीसीआई ने पंत की तस्वीर के साथ गुरूवार को ट्वीट किया ,‘‘ हैलो ऋषभ पंत। आपको वापिस लेकर अच्छा लगा।’’ पंत अपने एक परिचित के घर पर रह रहे थे जब वह पॉजिटिव पाये गए।
डरहम। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना संक्रमण से उबरकर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले टीम के बायो बबल में शामिल हो गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाये गए पंत ने दस दिन का पृथकवास पूरा कर लिया है।उनकी दो आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। बीसीसीआई ने पंत की तस्वीर के साथ गुरूवार को ट्वीट किया ,‘‘ हैलो ऋषभ पंत। आपको वापिस लेकर अच्छा लगा।’’ पंत अपने एक परिचित के घर पर रह रहे थे जब वह पॉजिटिव पाये गए।
Hello @RishabhPant17, great to have you back 😀#TeamIndia pic.twitter.com/aHYcRfhsLy
— BCCI (@BCCI) July 21, 2021
इसे भी पढ़ें: ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में 44 से अधिक भारतीय एथलीट नहीं लेंगे हिस्सा
सूत्रों के अनुसार वह दांत के डॉक्टर को दिखाने के बाद डेल्टा 3 वैरिएंट से संक्रमति हुए थे। पहले ऐसी रिपोर्ट थी कि स्टेडियम में यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप मैच देखने के बाद उन्हें संक्रमण हुआ था। पंत के पॉजिटिव पाये जाने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम को पत्र लिखकर विम्बलडन और यूरो मैचों में भीड़भाड़ से बचने का अनुरोध किया था। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट चार अगस्त को नॉटिंघम में शुरू होगा।
अन्य न्यूज़