पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में रचिन रविंद्र हुए चोटिल, माथे से बहने लगा खून, दर्द से कराहता दिखा कीवी खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के स्टार रचिन रविंद्र को पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर में चोट लगी। जब बल्लेबाज खुशदिल ने शॉट खेला औ गेंद डीप स्क्वायर लेग की ओर गई, तब रचिन वहां मौजूद थे और उन्होंने कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे उनके मुंह पर जा लगी।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान कीवी टीम के स्टार ओपनर बैटर रचिन रविंद्र बुरी तरह से घायल हो गए। एक कैच पकड़ने के चक्कर में रचिन के गेंद सीधे मुंह पर लगी। ये घटना पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर की रही।
दरअसल, न्यूजीलैंड के स्टार रचिन रविंद्र को पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर में चोट लगी। जब बल्लेबाज खुशदिल ने शॉट खेला औ गेंद डीप स्क्वायर लेग की ओर गई, तब रचिन वहां मौजूद थे और उन्होंने कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे उनके मुंह पर जा लगी।
इस दौरान वह बुरी तरह से चोटिल हो गए। रचिन के चोटिल होने के बाद सोशल मीडिया पर ये दावा भी किया जा रहा है कि खराब फ्लड लाइट्स के कारण रचिन को चोट लगी।
फ्लड लाइट्स के खराब होने के चलते वह इस कैच को सही तरह से जज नहीं कर पाए और उनके आंख के पास गेंद जा लगी। गेंद लगते ही उनके माथे से खून निकलने लगा और उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया। इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से रचिन रविंद्र की हालत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Get well soon, Rachin Ravindra. 🙏pic.twitter.com/QhJ82fxN4T
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 8, 2025
अन्य न्यूज़