सुपर 12 के लिये क्वालीफाई करना शानदार अहसास : कोएत्जर
स्कॉटलैंड ग्रुप बी में अपने तीनों मैच जीतकर छह अंक लेकर शीर्ष पर रहा। स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने गुरूवार को कहा, ‘‘खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। टीम ने बल्ले, गेंद और क्षेत्ररक्षण में अच्छा प्रदर्शन किया है। ’’
अल अमेरात| स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने गुरूवार को यहां ओमान पर जीत से आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के सुपर 12 में क्वालीफाई करने के बाद कहा कि यह शानदार अहसास है क्योंकि हम पहले इस मौके से चूक चुके हैं।
स्कॉटलैंड की टीम 2016 टी20 विश्व कप और 2019 विश्व कप क्वालीफायर में करीब से मुख्य ड्रा में पहुंचने से चूक गयी थी। लेकिन उसने गुरूवार काो ग्रुप बी के अपने अंतिम मैच में ओमान को आठ विकेट से हराकर सुपर 12 के ग्रुप दो में क्वालीफाई किया।
इसे भी पढ़ें: वानिंदु हसारंगा और निसांका के अर्धशतक, श्रीलंका 70 रन से जीतकर सुपर 12 में
कोएत्जर ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह शानदार अहसास है। अब स्कॉटलैंड के पास सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खुद की परीक्षा का मौका होगा। पिछले विश्व कप में हम ग्रुप चरण से चूक गये थे लेकिन इस बार टीम मुश्किलों में एकजुट होकर खेली। ’’
स्कॉटलैंड ग्रुप बी में अपने तीनों मैच जीतकर छह अंक लेकर शीर्ष पर रहा। उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। टीम ने बल्ले, गेंद और क्षेत्ररक्षण में अच्छा प्रदर्शन किया है। ’’
कोएत्जर ने कहा, ‘‘हम जिस ग्रुप (बी) में थे, वो मजबूत ग्रुप था लेकिन अगले चरण में चुनौती बहुत कठिन होगी। हम पूरी उम्मीद और भरोसे से हर मुकाबले के लिये उतरेंगे। खिलाड़ियों से उपयोगी योगदान की उम्मीद करेंगे। इस बीच हम थोड़ा जश्न मनाने का भी समय निकालेंगे। ’’
ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने कहा, ‘‘हम हार गये लेकिन हम फिर वापसी करेंगे। हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाये, हमने छोटा स्कोर बनाया जिसका बचाव करना मुश्किल था। खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन कुछ गलतियां हुईं। ’’
इसे भी पढ़ें: मुझे पूरी उम्मीद है कि आस्ट्रेलिया खिताब जीत सकता है : हसी
उन्होंने कहा, ‘‘बुरा लग रहा है कि हम जीत दर्ज नहीं कर सके, लेकिन पूरा भरोसा है कि हम वापसी करेंगे।
अन्य न्यूज़