PCB का ऐलान, पाकिस्तान की टीम 2021 में 10 द्विपक्षीय खेलेगी श्रृंखला
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 1 2021 10:31AM
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रमुख ने कहा पाकिस्तान की टीम 2021 में 10 द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेगी।टीम इस दौरान नौ टेस्ट, 20 एकदिवसीय और 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। इससे खिलाड़ियों के लिये क्रिकेट की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी।
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख एहसान मनि ने कहा कि उनकी टीम 2021 में टी20 विश्व कप के अलावा 10 द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में भाग लेगी। मनि ने यहां एक पोडकास्ट में कहा कि पाकिस्तान की टीम नये साल में 10 द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेगी।
इसे भी पढ़ें: फिट नहीं होने पर भी सिडनी टेस्ट में खेल सकते हैं ओपनर डेविड वॉर्नर, कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दिए संकेत
टीम इस दौरान नौ टेस्ट, 20 एकदिवसीय और 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। इससे खिलाड़ियों के लिये क्रिकेट की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम यहां आयेगी और दोनों टीमें भारत के लिए रवाना होंगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़