जो रूट ने लारा समेत 6 बल्लेबाजों का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, फैब 4 में विराट कोहली से आगे निकले
जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ 262 रन की पारी के दम पर ब्रायन लारा समेत 6 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड एक साथ तोड़ दिया जबकि फैब फोर में विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला। इसी के साथ मुल्तान में पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जो रूट और हैरी ब्रूक की खतरनाक बल्लेबाजी की। इसी बल्लेबाजी के दम पर दोनों ने पाकिस्तान को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 47 रन से हरा दिया। इसी के साथ मुल्तान में पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में जो रूट ने 262 रन की पारी जबकि हैरी ब्रुक ने उनका भरपूर साथ निभाया और 317 रन की पारी खेली। जो रूट ने 262 रन की पारी के दम पर ब्रायन लारा समेत 6 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड एक साथ तोड़ दिया जबकि फैब फोर में विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला।
पाकिस्तान के खिलाफ रूट ने 262 रन की पारी खेली और ये टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर रहा साथ ही टेस्ट प्रारूप में ये उनका छठा दोहरा शतक भी था। रूट ने 6 दोहरे शतक में तीसरी बार एशियाई धरती पर दोहरा शतक लगाने का कमाल किया और लारा समेत 6 खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जो रूट अब एशियाई धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रूट ने एशियाई धरती पर बतौर विदेशी बल्लेबाज तीसरा दोहरा शतक लगाया और ब्रायन लारा, रोहन कन्हाई, स्टीफन फ्लेमिंग, एबी डिविलियर्स, ग्रीम स्मिथ और ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ दिया। इन सभी बल्लेबाजों ने बतौर विदेशी खिलाड़ी एशिया में टेस्ट क्रिकेट में दो-दो दोहरे शतक लगाए हैं।
विराट कोहली से आगे निकले रूट
इसके अलावा फैब फोर में अब जो रूट के नाम पर टेस्ट का सबसे बेस्ट स्कोर हो गया। जो रूट से पहले फैब फोर में टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट स्कोर विराट कोहली के नाम दर्ज था। जिन्होंने 254 रन बनाए थे और अब रूट ने 262 रन बनाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया। केन विलियमसन का बेस्ट स्कोर टेस्ट में 251 रन है और वो तीसरे जबकि स्टीव स्मिथ का बेस्ट स्कोर 239 रन है और वे चौथे नंबर पर हैं।
अन्य न्यूज़