PAK vs ENG: Joe Root ने जड़ा 35वां टेस्ट शतक, गावस्कर-लारा समेत 4 खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

Joe root
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 9 2024 3:19PM

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट का बल्ला पाकिस्तान में भी खूब बोल रहा है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 35वां शतक जड़ा है और अब वह टेस्ट क्रिकेट में छटे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा समेत 4 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट में खूब रन बन रहे हैं, जहां पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए वहीं अब इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने रन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस बीच इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट का बल्ला पाकिस्तान में भी खूब बोल रहा है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 35वां शतक जड़ा है और अब वह टेस्ट क्रिकेट में छटे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को बेहतरीन पारी खेलकर इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा समेत 4 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान के यूनुस खान और श्रीलंका के महेला जयवर्धने भी पीछे छूट गए। इन चारों खिलाड़ियों के 34-35 शतक हैं। 

जो रूट अब सबसे ज्यादा शथक के मामले में सचिन तेंदुलकर 51, जैक कैलिस 45, रिकी पोंटिंग 41, कुमार संगकारा 38 और राहुल द्रविड़ के 36 शतक से ही पीछे हैं। रूट ने 2024 में अब तक 5 शतक जड़े हैं। वह इस साल संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा तक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़