बर्बादी की राह पर पाक क्रिकेट! बांग्लादेश से हार के बाद Imran Khan का PCB पर निशाना

Imran Khan Former PM
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Aug 28 2024 1:19PM

वर्तमान में भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में सजा काट रहे इमरान खान ने पीसीबी पर जमकर आरोप लगाए है। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी को लेकर उन्होंने टिप्पणी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि बोर्ड के मौजूदा नेता देश में क्रिकेट को बर्बाद कर रहे हैं। बता दें कि वर्तमान में पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी हैं।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और विश्व विजेता पूर्व कप्तान इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर जमकर निशाना साधा है। पाकिस्तान क्रिकेट इन दिनों कई संकटों से जूझ रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को मिली हार के बाद पूर्व खिलाड़ी इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए उनकी आलोचना की है।

वर्तमान में भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में सजा काट रहे इमरान खान ने पीसीबी पर जमकर आरोप लगाए है। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी को लेकर उन्होंने टिप्पणी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि बोर्ड के मौजूदा नेता देश में क्रिकेट को बर्बाद कर रहे हैं। बता दें कि वर्तमान में पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी हैं। 

पाक के पूर्व पीएम ने सोशल मीडिया पर कहा कि क्रिकेट एकमात्र ऐसा खेल है जिसे हर व्यक्ति टीवी पर देखना पसंद करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीसीबी इस खेल को बर्बाद करने में जुटा हुआ है। अपने निजी हितों को पूरा करने के लिए पीसीबी क्रिकेट को नष्ट करने पर तुला है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हर स्तर पर अपने पसंद के लोगों को जगह दे रहे है। बोर्ड में काबिलियत के अनुसार किसी को शामिल नहीं किया जा रहा है। पार्टी की दुर्दशा हो गई है। उन्होंने कहा कि ये पहला मौका है जब हम टी20 विश्व कप के नॉकआउट चरण में भी नहीं पहुंच सकते है। इसके बाद भी टीम का प्रदर्शन नहीं सुधरा और बांग्लादेश की टीम से 10 विकेट से टेस्ट मैच हारना पड़ा। यह पाकिस्तान क्रिकेट की नई शर्मिंदगी है, लेकिन ढाई साल पहले इसी पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। ढाई साल में ऐसा क्या हुआ कि हम बांग्लादेश से 10 विकेट से हार गए? बोर्ड को इस आपदा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”

बता दें कि पाकिस्तान की टीम पिछले रविवार को इतिहास में पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट हारी है। उस हार की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट में गृह युद्ध की स्थिति बन गई है। मैच के दौरान ही कप्तान और सहायक कोच के बीच तनातनी खुलकर देखने को मिली। इन सबके माहौल में राजनीति का खेल भी जारी है. इमरान खान बोर्ड अधिकारियों को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि मौजूदा सरकार क्रिकेट बोर्ड को ठीक से प्रबंधित करने में विफल रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़