मोहम्मद शमी ने किया खुलासा, कहा- चोट से उबरने की प्रेरणा ऋषभ पंत से मिली

mohammed shami and rishabh Pant
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 22 2024 4:40PM

मोहम्मद शमी ने अपनी फिटनेस को लेकर अपडेट दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं और नवंबर में होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं अब शमी ने बताया कि उन्हें चोट से उबरने के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से प्रेरणा ली।

हाल ही में टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी फिटनेस को लेकर अपडेट दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं और नवंबर में होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं अब शमी ने बताया कि उन्हें चोट से उबरने के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से प्रेरणा ली। 

बता दें कि, पंत का दिसंबर 2022 में भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था। 27 वर्षीय विकेटकीपर को करीब डेढ़ साल तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। वहीं शमी ने गुरुग्राम में एक इवेंट के दौरान कहा कि, मैंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ऋषभ पंत के साथ समय बिताया था। ऋषभ इंजरी के बाद एनसीए में रिहैब कर रहे थे। मैंने उनकी तस्वीरें देखी हैं, जो बहुत डरावनी थीं। मैंने उन्हें कभी दुखी नहीं देखा, जिससे मुझे सबसे ज्यादा प्रेरणा मिली। उनके सभी लिगामेंट टूट गए थे लेकिन उन्होंने चेहरे पर हंसी के साथ अपना रिहैब जारी रखा। ये मेरे लिए भी बहुत बड़ी सीख थी। उनके पॉजिटिव एटीट्यूड ने मुझे धैर्य की अहमियत सिखाई। 

फिलहाल, शमी के टखने की चोट के कारण वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से बाहर हैं। उन्होंने फरवरी 2024 में सर्जरी कराई थी। 34 वर्षीय शमी फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले आधे रन-अप से गेंदबाजी कर रहा था क्योंकि ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहता थे। लेकिन अब पूरे रन-अप से गेंदबाजी शुरू कर दी है। शमी ने कहा कि, मुझे अब कोई दर्द नहीं है। हर कोई लंबे समय से सोच रहा है कि मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए जा पाउंगा या नहीं लेकिन अभी इसमें थोड़ा समय है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़