Matt Henry ने 5 विकेट लेकर पूरे किए 100 विकेट, नील वैगनर के रिकॉर्ड की बराबरी की

Matt Henry
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 17 2024 3:27PM

मैट हेनरी की घातक गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने बारिश से बाधित टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत को पहली पारी में उसके न्यूनतम स्कोर 46 रन पर समेट दिया। तेज गेंदबाज विलियम ओरूर्क ने भी चार विकेट झटके। हेनरी ने 13.2 ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट लिए।

तेज गेंदबाज मैट हेनरी की घातक गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने बारिश से बाधित टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत को पहली पारी में उसके न्यूनतम स्कोर 46 रन पर समेट दिया। तेज गेंदबाज विलियम ओरूर्क ने भी चार विकेट झटके। हेनरी ने 13.2 ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट लिए। पांच विकेट हॉल लेने के साथ हैनरी न्यूजीलैंड के सयुंक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड रिचर्ड हैडली के नाम है। उन्होंने 25 मैचों में ये कारनामा किया था। नील वैगनर और मैट हेनरी ने 26-26 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की। ब्रूस टेलर ने 27वें मैच में न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में 100 विकेट पूरे किए थे। मैट हेनरी ने सरफराज, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अश्विन और कुलदीप यादव को आउट किया। 

चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत 31.2 ओवर में सिर्फ 46 रन ही बना सकी। इसी के साथ घरेलू पिच पर सबसे कम स्कोर बनाने का 37 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा। इससे पहले भारतीय टीम 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 75 पर ऑलआउट हुई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़