IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल के साथ होन करेगा ओपन? विदेशी धरती पर बतौर टेस्ट ओपनर KL Rahul के नाम बेहतरीन रिकॉर्ड
पिंक बॉल टेस्ट मैच में एडिलेड के मैदान पर यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन कौन करेगा? मौजूदा समय में केएल राहुल का नाम सबसे ऊपर है, क्योंकि उन्होंने पर्थ में अच्छी बल्लेबाजी की थी और प्रैक्टिस मैच में भी उन्होंने रन बनाए थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में डे-नाइट का खेला जाएगा। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी टीम इंडिया को ज्वाइन कर लिया है। हालांकि, उनका बल्ला अभी भी खामोश है लेकिन वे कप्तान हैं तो उनका खेलना तय है। ऐसे में संकट ये है कि पिंक बॉल टेस्ट मैच में एडिलेड के मैदान पर यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन कौन करेगा? मौजूदा समय में केएल राहुल का नाम सबसे ऊपर है, क्योंकि उन्होंने पर्थ में अच्छी बल्लेबाजी की थी और प्रैक्टिस मैच में भी उन्होंने रन बनाए थे। साथ ही विदेश धरती पर केएल राहुल के बतौर ओपनर पिछले आंकड़े भी अच्छे रहे रहे हैं।
बता दें कि, साल 2015 के बाद से केएल राहुल एकमात्र बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में हैं, जिन्होंने घर से बाहर ओपनर के तौर पर 6 शतक जड़े हैं। दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में उस्मान ख्वाजा हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए विदेशी सरजमीं पर पिछले 10 साल में 5 ही शतक जड़े हैं। इसके अलावा 4-4 शतक इस समय सीमा में अन्य सात क्रिकेटरों ने जड़े हैं, जिनमें पाकिस्तान के अजहर अली, वेस्टइंडीज के क्रैग ब्रैथवेट, भारत के शिखर धवन, साउथ अफ्रीका के डीन एल्गर, श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने और न्यूजीलैंड के टॉम लैतम का नाम है। हालांकि, इनमें से कई रिटायर हो चुके हैं लेकिन केएल राहुल के आंकड़े बेहतरीन हैं।
केएल राहुल ने टेस्ट करियर में 8 शतक हैं और इनमें से 6 शतक वे ओपनर के तौर पर विदेशी सरजमीं पर जड़ चुके हैं। इन आंकड़ों को देखकर रोहित शर्मा खुद ही कुर्बानी दे सकते हैं और वे फिर से मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए दिख सकते हैं। वे टेस्ट करियर की शुरुआत में भी मध्य क्रम में खेले थे। हालांकि, जैसे ही उन्होंने ओपनर के तौर पर फिर से वापसी की तो वे अलग रोहित नजर आए।
वहीं अब सवाल ये है कि क्या मैनेजमेंट ये रिस्क लेगा कि रोहित शर्मा को 5 या 6 पर भेजा जाए या केएल राहुल को कहा जाएगा कि आप नंबर 5 या 6 पर जाओ, क्योंकि वे पिछले कुछ मैच उसी नंबर पर खेल रहे हैं।
अन्य न्यूज़