इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने के बाद खुश हैं जोस बटलर, कहा- हल्का महसूस कर रहा हूं

Jos Buttler
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 4 2025 6:05PM

जोस बटलर ने कहा कि अपनी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़कर वह हल्का महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कारण वह आईपीएल में अपनी नई मानसिकता के साथ आजाद होकर खेल रहे हैं। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाई थी। जिसके बाद जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ दी थी।

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि अपनी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़कर वह हल्का महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कारण वह आईपीएल में अपनी नई मानसिकता के साथ आजाद होकर खेल रहे हैं। 

दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाई थी। जिसके बाद जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ दी थी। वह इस दौरान खुद रन बनाने के लिए जूझ रहे थे। लेकिन आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। इस 34 वर्षीय बल्लेबाज ने तीन मैच में 166 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। 

बटलर ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा कि, मैं निश्चित तौर पर काफी हल्का महसूस कर रहा हूं। कप्तान के रूप में जब आप अनुकूल परिणाम हासिल नहीं करते हो तो आप पर इसका दबाव पड़ता है। आप चीजों को सही करने के लिए अपना काफी समय और ऊर्जा लगाते हो। 

उन्होंने आगे कहा कि, लेकिन अब कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद मैं काफी सहज महसूस कर रहा हूं। अब मैं अपना पूरा ध्यान अपने खेल पर लगा सकता हूं। बटलर टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते रहे हैं लेकिन हाल में वह इंग्लैंड और अब आईपीएल में गुजरात की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि, मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर सहज हूं। मैंने हाल में इंग्लैंड की तरफ से भी इस नंबर पर बल्लेबाजी की थी और मैं सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने अनुभव का इस्तेमाल कर रहा हूं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़