IPL 2022 Preview | 'दीपक चाहर' की खल रही कमी, कप्तानी के दबाव में जडेजा का बल्ला सोया! CSK की शर्मनाक हार, SRH vs LSG की होगी टक्कर
चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की शुरूआत 2022 में अच्छी नहीं हो सकी है। सुपर किंग लीग का अपना लगातार तीसरा मैच हार गयी है। 3 मार्च को मुंबई में ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब ने 54 रनों से हराया और प्वाइंट टेबल में उपर पहुंच गयी।
IPL 2022 CSK vs PK | IPL 2022 SRH vs LSG Preview : चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की शुरूआत 2022 में अच्छी नहीं हो सकी है। सुपर किंग लीग का अपना लगातार तीसरा मैच हार गयी है। 3 मार्च को मुंबई में ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब ने 54 रनों से हराया और प्वाइंट टेबल में उपर पहुंच गयी। बात करें सीएसके की तो इससे पहले चेन्नई को इतनी शर्मनाक हार का सामना केवल 2013 में करना पड़ा था। उस समय चेन्नई 60 रनों से पहली बार मैच हारी थी। उसके बाद आज तक कभी भी सीएसके इतने बड़े रनों के अंतराल से नहीं हारी। चेन्नई की हार के पीछे सबसे बड़ी वजह है कि इस समय टीम में कोई भी दमदार गेंदबाज नहीं हैं। दीपर चाहर के चोटिल होने के कारण टीम मुश्किल में हैं। इसके अलावा इस बार शार्दुल ठाकुर भी सीएसके का हिस्सा नहीं है। सारा बर्डन केवल ब्रावो के कंधो पर है और वह अपनी जिम्मेदारी बखूब निभा रहे हैं। क्रिस जॉर्डन ने भी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन दीपक चाहर की कमी काफी ज्यादा महसूस हो रही है। दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला बिलकुल नहीं चल रहा है। मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना की कमी काफी खल रही है। चेन्नई सुपर किंग इस समय मुश्किल हालातों से गुजर रही हैं।
इसे भी पढ़ें: Sri Lanka Crisis: पूरी कैबिनेट के इस्तीफे के बाद श्रीलंका में नए मंत्रिमंडल का होगा गठन, PM बने रहेंगे महिंदा राजपक्षे
वहीं 4 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच होगा। सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक अपनी एक भी जीत दर्ज नहीं करवायी है। पिछले सीजन में भी सनराइजर्स हैदराबाद का अच्छा प्रदर्शन नहीं था। आईपीएल 2021 में वह लगातार मैच हारने के बाद प्वाइंट में सबसे नीचे थी। अब इस सीजन में अपनी साख और पहली जीत दर्ज करवाने सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद की होगी टक्कर
मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत से अपना अभियान पटरी पर लाने वाला लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को यहां होने वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर हावी होने की कोशिश करेगा। आईपीएल की नयी टीम लखनऊ अपने पहले मैच में पदार्पण करने वाली एक अन्य टीम गुजरात टाइटन्स से हार गयी थी लेकिन बड़े स्कोरे वाले दूसरे मैच में वह चेन्नई को हराने में सफल रही जिससे निश्चित तौर पर उसका मनोबल बढ़ा होगा।
केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक की दमदार जोड़ी
कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के रूप में लखनऊ के पास मजबूत सलामी जोड़ी है जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ पहले विकेट के लिये 99 रन की साझेदारी की थी। वेस्टइंडीज के इविन लुईस ने 23 गेंदों पर 55 रन बनाये जिससे लखनऊ ने 211 रन का लक्ष्य हासिल करके चेन्नई को हराया था। उसके पास मध्यक्रम में दीपक हुड्डा के रूप में विश्वसनीय बल्लेबाज है। युवा आयुष बडोनी ने छक्के मारने की अपनी क्षमता से इस आईपीएल में अभी तक अपनी छाप छोड़ी है और वह अपनी फॉर्म बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।
इसे भी पढ़ें: पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा, 2 हफ्ते में 8.40 रुपये बढ़े भाव
मनीष पांडे की फॉर्म चिंता का विषय
लखनऊ के पास क्रुणाल पंड्या और जैसन होल्डर जैसे बेहतरीन आलराउंडर है लेकिन टीम के लिये मनीष पांडे की फॉर्म चिंता का विषय है। गेंदबाजी में लखनऊ का दारोमदार अवेश खान, श्रीलंका के दुशमंत चमीरा, एंड्रयू टाइ और रवि बिश्नोई पर टिका हुआ है। इन सभी को रन प्रवाह पर अंकुश लगाने के लिये अधिक अनुशासित गेंदबाजी करनी होगी।
सनराइजर्स हैदराबाद की हालत काफी कमजोर
सनराइजर्स को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से 61 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था। उसकी टीम में स्टार खिलाड़ियों की कमी है और ऐसे में उसके अन्य खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी की लेकिन रोमेरियो शेफर्ड, उमरान मलिक, टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर जैसे गेंदबाजों ने पिछले मैच में अधिक रन लुटाये। यदि सनराइजर्स को अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को चुनौती पेश करनी है तो उसके गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। बल्लेबाजी में उसका दारोमदार कप्तान केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरण, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा पर टिका है। पिछले मैच में इनमें से मार्कराम ही चल पाये थे जबकि सुंदर की 14 गेंदों पर 40 रन की पारी टीम के लिये सकारात्मक पहलू रहा।
टीम इस प्रकार हैं :
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, इविन लुईस, मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, रवि बिश्नोई, दुष्मंत चमीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, अवेश खान, एंड्रयू टाइ, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, जैसन होल्डर।
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरण, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमेरियो शेफर्ड, मार्को जेनसन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स-
चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीसरी हार
इंग्लैंड लियाम लिविंगस्टोन के हरफनमौला प्रदर्शन और शानदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 54 रन से शिकस्त दी। सीएसके की यह किसी भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में यह निराशाजनक शुरूआत है, उसे लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी। लिविंगस्टोन (60) के अर्धशतक और उनकी शिखर धवन (33) के साथ तीसरे विकेट के लिये 95 रन की भागीदारी से पंजाब किंग्स ने शुरूआती झटकों से उबरने के बाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 180 रन बनाये। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके को पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने लगातार झटके दिये जिसमें शिवम दूबे की 57 रन की अर्धशतकीय पारी के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन
उनके अलावा सीएसके के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ही 23 रन बना सके। इससे टीम 18 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गयी। पंजाब किंग्स के लिये राहुल चाहर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि लिविंगस्टोन ने तीन ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाये। वैभव अरोड़ा ने 21 रन देकर दो विकेट झटककर आईपीएल में अच्छा पदार्पण किया। सीएसके ने पावरप्ले में चार विकेट गंवा दिये और छह ओवर में उसका स्कोर चार विकेट 27 रन था।
हवाई फायर करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ का नहीं चला बल्ला
सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (01) इस मैच में भी कोई योगदान नहीं कर सके और दूसरे ओवर में कागिसो रबाडा (तीन ओवर में 28 रन देकर एक विकेट) की गुडलेंथ गेंद पर धवन को कैच दे बैठे। अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (10) वैभव अरोड़ा का पहला आईपीएल विकेट बने। मोईन अली खाता भी नहीं खोल सके और वैभव अरोड़ा की गेंद पर बोल्ड होकर उनका दूसरा शिकार बने। अब कप्तान रविंद्र जडेजा क्रीज पर थे लेकिन वह भी खाता नहीं खोल सके जिन्हें अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया। अंबाती रायुडू (13) ओडियन स्मिथ की शार्ट पिच गेंद पर विकेटकीपर जितेश शर्मा को आसान कैच दे बैठे और स्कोर था पांच विकेट पर 36 रन। शिवम दूबे ने फिर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 14वें ओवर में रबाडा पर लगातार दो छक्के जड़कर 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और धोनी का अच्छा साथ निभा रहे थे। पर लिविंगस्टोन ने दूबे की पारी समाप्त कर दी जिन्होंने छठे विकेट के लिये 62 रन की भागीदारी निभाकर पारी संभालने का प्रयास किया था। पर उनके आउट होने के तुरंत बाद ड्वेन ब्रावो आते ही चलते बने। ड्वेन प्रिटोरियस ने आते ही पहली गेंद पर राहुल चाहर पर छक्का जमाया और दो गेंद बाद इसी गेंदबाज का शिकार हो गये।
धोनी के कंधों पर सीएसके का भार, फॉर्म में है माही
16वें ओवर के बाद टीम का स्कोर आठ विकेट पर 107 रन था जिससे अंतिम चार ओवर में 74 रन की दरकार थी। धोनी ने अगले ओवर में लिविंगस्टोन की गेंद पर डीप मिडविकेट पर स्लॉग स्वीप से छक्का जड़ा और फिर शार्ट थर्ड मैन पर चौका लगाया। 17वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल चाहर की गेंद पर जितेश शर्मा ने धोनी के कैच की अपील की लेकिन अंपायर ने मना कर दिया। पर आत्मविश्वास से भरे विकेटकीपर जितेश शर्मा ने तुरंत रिव्यू लिया और वह सही निकले जिससे अंपायर को फैसला बदलना पड़ा। धोनी के जाते ही सीएसके की आखिरी उम्मीद खत्म हो गयी। फिर क्रिस जोर्डन के आउट होते ही 18वें ओवर में सिमट गयी। पंजाब किंग्स की दो विकेट गिरने के बाद वापसी में लिविंगस्टोन (पांच चौके और इतने ही छक्के) की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही जिससे टीम ने पावरप्ले में दो विकेट पर 72 रन बना लिये थे।
पंजाब की शुरूआत खराब पर बल्लेबाजों ने संभाला मोर्चा
पंजाब किंग्स की टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद शुरूआत काफी खराब हुई। उसने पारी की दूसरी ही गेंद पर अपने कप्तान और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का विकेट गंवा दिया जो मुकेश चौधरी की पहली गेंद को चौके के लिये भेजने के बाद उनकी बाहर जाती गेंद पर बल्ला छुआकर कवर में खड़े उथप्पा को आसान कैच दे बैठे। टीम अभी इस झटके से उबर भी नहीं सकी थी कि भानुका राजपक्षे (09) रन आउट हो गये जिसमें सीएसके के पूर्व कप्तान धोनी की चपलता देखने लायक थी। राजपक्षे ने आउट होने से पहले जोर्डन (23 रन देकर दो विकेट) की गेंद को फाइन लेग पर छक्के के लिये भेजा था। धवन (चार चौके और एक छक्का) और लिविंगस्टोन ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की।
लिविंगस्टोन ने किया कमाल, मुकेश चौधरी की गेंद पर जड़े चौके-छक्के
फिर पांचवें ओवर में तो लिविंगस्टोन ने कमाल कर मुकेश चौधरी (52 रन देकर एक विकेट) की गेंदों को धुनते हुए दो छक्के और तीन चौके जड़ दिये। उनके दूसरे छक्के से पहले ही टीम ने 4.5 ओवर में 50 रन पूरे कर लिये थे। इस ओवर में 26 रन जुड़े। लिविंगस्टोन से प्रेरित होकर धवन ने भी हाथ खोलते हुए अगले ओवर में ड्वेन ब्रावो (तीन ओवर में 32 रन देकर एक विकेट) पर लांग ऑन में छक्का लगाने के बाद अगली गेंद को कवर पर चौके लिये भेजा। उन्होंने इस ओवर का समापन भी फाइनल लेग पर चौका लगाकर किया। पावरप्ले में स्कोर दो विकेट पर 72 रन हो गया। कप्तान जडेजा (34 रन देकर एक विकेट) सातवें ओवर में गेंदबाजी करने आये जिनकी पहली गेंद को लिविंगस्टोन ने लांग ऑफ पर गगनदायी छक्के के भेज दिया। पर टीम ने इसी ओवर में लिविंगस्टोन को आउट करने का मौका भी गंवा दिया जब अंतिम गेंद पर अंबाती रायुडू के हाथों से उनका कैच छूट गया। लेकिन इसकी भरपायी रायुडू ने 11वें ओवर में जडेजा की गेंद पर लिविंगस्टोन का ही कैच लपककर की। पर तब तक इस बल्लेबाज ने 32 गेंद की अपनी पारी में अपना काम पूरा कर दिया था। यह जडेजा का इस आईपीएल सत्र में पहला विकेट भी रहा।
धवन फिर हुए ब्रावो के जाल का शिकार
धवन (33) इससे पहले 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर ब्रावो के जाल में फंसकर विकेट दे बैठे जिनका आसान कैच जडेजा ने लपका और लिविंगस्टोन के साथ 52 गेंद में तीसरे विकेट की 95 रन की साझेदारी भी खत्म हो गयी और इस मजबूत होती भागीदारी को तोड़ने में सीएसके को कामयाबी मिली। पर इसी ओवर में लिविंगस्टोन ने ब्रावो की गेंद पर फाइन लेग में छक्का जड़कर अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इस तरह 10 ओवर में पंजाब किंग्स ने तीन विकेट पर 109 रन बना लिये थे। पंजाब किंग्स के लिये अब पदार्पण करने वाले जितेश शर्मा क्रीज पर थे। पर लिविंगस्टोन का विकेट गिरने के बाद उनके साथ दूसरे छोर पर शाहरूख खान (06) बल्लेबाजी के लिये आये।
जितेश शर्मा की अच्छी बल्लेबाजी
जितेश शर्मा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, पर ड्वेन प्रिटोरियस (30 रन देकर दो विकेट) की धीमी गेंद पर उथप्पा ने उनकी 17 गेंद में 26 रन की पारी खत्म कर दी जिसमें तीन छक्के जड़े थे। एक समय लग रहा था कि टीम 200 से ज्यादा रन का स्कोर बना लेगी लेकिन सीएसके के गेंदबाजों ने वापसी की जिससे पंजाब किंग्स की टीम अंतिम पांच ओवर में सिर्फ 33 रन बना सकी और तीन विकेट (शाहरूख खान, ओडियन स्मिथ और राहुल चाहर) गंवा दिये। कागिसो रबाडा ने नाबाद 12 और राहुल ने भी 12 रन बनाये।
अन्य न्यूज़