SMAT 2024: IPL में अनसोल्ड रहे उर्विल पटेल ने फिर उड़ाया गर्दा, 11 छक्के और 36 गेंदों में जड़ा शतक

Urvil Patel
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 3 2024 5:50PM

उर्विल पटेल इन दिनों अपनी धमाकेदार प्रदर्शन के कारण काफी चर्चा में हैं। उनका बल्ले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में जमकर बोल रहा है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने 28 गेंदों में शतक जड़ा था। वहीं एक बार फिर उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ 36 गेंदों में अपनी सेंचुरी जड़ी।

गुजरात के विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल इन दिनों अपनी धमाकेदार प्रदर्शन के कारण काफी चर्चा में हैं। उनका बल्ले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में जमकर बोल रहा है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने 28 गेंदों में शतक जड़ा था। वहीं एक बार फिर उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ 36 गेंदों में अपनी सेंचुरी जड़ी। बता दें कि, विपक्षी टीम में आरसीबी के बाएं हाथ के स्पिनर स्वप्निल सिंह शामिल थे। 

गुजरात के सलामी बल्लेबाज ने 41 गेंदों में नाबाद 115 रन की पारी में 11 छक्के और 8 चौके भी जड़े। उन्होंने अपनी टीम को इंदौर के एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड पर 183 रनों के लक्ष्य को 8 विकेट और 35 रन शेष रहते हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। वहीं इससे पहले उत्तराखंड की तरफ से 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बने। 

उर्विल के नाम ये टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। जबकि उत्तराखंड के खिलाफ 36 गेंदों में लगाया गया उनका ये शतक किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया चौथा सबसे तेज शतक है। 

इस लिस्ट में ऋषभ पंत और रोहित शर्मा दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। जहां पंत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 30 गेंदों में शतक जमाया वहीं रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ा था। 

आईपीएल 2025 में सबसे मंहगे खिलाड़ी के तौर पर बिके ऋषभ पंत का रिकॉर्ड अनसोल्ड रहे उर्विल पटेल ने तोड़ दिया। उर्विल ने गुजरात और त्रिपुरा के बीच 27 नवंबर को हुए मुकाबले में महज 28 गेंदों में अपना शतक पूरा किया गया। इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा। सबसे तेज टी20 शतक बनाने का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम था। जिन्होंने साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों में शतक जमाया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़