IPL 2025 PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के साथ भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, हैट्रिक पर श्रेयस अय्यर ब्रिगेड की नजरें

PBKS vs RR
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 5 2025 4:51PM

आज आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले और दोनों में ही जीत दर्ज की। इसी के साथ श्रेयस अय्यर ब्रिगेड रॉयल्स के खिलाफ अपनी जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।

महाराजा यादविंद्र सिंघ क्रिकेट स्टेडियम में आज आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले और दोनों में ही जीत दर्ज की। इसी के साथ श्रेयस अय्यर ब्रिगेड रॉयल्स के खिलाफ अपनी जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन की बतौर कप्तान इस मुकाबले से वापसी होगी। अभी तक खेले गए मुकाबलों में वो बतौर बल्लेबाज खेल रहे थे और उनकी जगह रियान पराग कप्तानी निभा रहे थे। 

मुल्लांपुर की पिच 

मुल्लांपुर में स्थिति महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच भारत की सबसे तेज पिचों में से एक है। ये पिच तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल प्रदान करती है, जिससे शुरुआत ओवरों में बल्लेबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन बाद में बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं। उछाल होने की वजह से गेंद बल्ले पर आसानी से आती है और बल्लेबाज लंबे शॉट लगाते हैं। 

 

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में पंजाब और रॉयल्स की टीम 28 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें राजस्थान रायल्स ने 16 मुकाबले जीते हैं, जबकि पंजाब किंग्स ने 12 बार जीत दर्ज की है। इन 12 जीतों में एक सुपर ओवर की रोमांचक जीत भी शामिल है। 

दोनों की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स- प्रभसिमरन सिंह (डब्ल्यू), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (सी), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चैनल।

राजस्थान रॉयल्स-यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़