IPL 2025: बापू मैं हमेशा... अक्षर पटेल के Delhi Capitals का कप्तान बनने पर केएल राहुल दिया ऐसा रिएक्शन

Axar ptel and KL Rahul
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 15 2025 6:31PM

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान के रूप में अक्षर पटेल के नाम का एलान कर दिया है। हालांकि, पहले संभावना जताई जा रही थी कि फ्रेंचाइजी अपने कप्तान के रूप में केएल राहुल को चुन सकती है, जो पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपज जायंट्स की कमान संभाल चुके हैं। अक्षर पटेल के कप्तान नियुक्त होने के बाद दिल्ली में शामिल केएल राहुल का पहला रिएक्शन आया है।

आईपीएल 2025 शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान के रूप में अक्षर पटेल के नाम का एलान कर दिया है। हालांकि, पहले संभावना जताई जा रही थी कि फ्रेंचाइजी अपने कप्तान के रूप में केएल राहुल को चुन सकती है, जो पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपज जायंट्स की कमान संभाल चुके हैं। अक्षर पटेल के कप्तान नियुक्त होने के बाद दिल्ली में शामिल केएल राहुल का पहला रिएक्शन आया है।

बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े थे। तब से लेकर वह टीम के लिए 82 मैच खेल चुके हैं। उन्हें टीम ने आईपीएल 2025 के लिए 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। टीम के कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया गया था और फ्रेंचाइजी ने उन्हें ऑक्शन में खरीदने में कोई रुचि भी नहीं दिखाई। ऑक्शन में टीम ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। जो पंजाब और लखनऊ के लिए कप्तानी कर चुके हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राहुल ने खुद कप्तान बनने से इनकार कर दिया था,जिसके बाद अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपी गई है। 

दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, बधाई हो बापू। इस नए सफर के लिए आपको शुभकामनाएं और मैं हमेसा आपके साथ हूं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़