RCB के फैन पेज ने लिए अंबाती रायुडू के मजे, जानें CSK के पूर्व खिलाड़ी ने क्या जवाब दिया?

 Ambati Rayudu
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 29 2025 7:03PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से हरा दिया। 2008 के बाद पहली बार आरसीबी से घरेलू सरजमीं पर सीएसके हारी। इसके बाद आरसीबी के एक फैन पैज ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू को ट्रोल किया। रायुडू ने उस फैन पेज को जवाब भी दिया।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से हरा दिया। 2008 के बाद पहली बार आरसीबी से घरेलू सरजमीं पर सीएसके हारी। इसके बाद आरसीबी के एक फैन पैज ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू को ट्रोल किया। रायुडू ने उस फैन पेज को जवाब भी दिया। 

चेपक में आरसीबी की जीत के बाद एक फैन पेज ने चुटकी लेते हुए पोस्ट किया कि रायुडू कुछ घंटों के लिए ऑफलाइन हैं। वह ठीक तो हैं? 39वर्षीय ने इस मजाक को खेल भावना से लिया। उन्होंने कहा कि मजाक ऐसे ही होने चाहिए। सीएसके के पूर्व स्टार ने ये भी बताया कि इस सीजन में RCB के पास एक मजबूत लाइनअप है। 

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैन पेज से पोस्ट शेयर करते हुए, रायुडू ने लिखा कि, हाहाहा बढ़िया है... मजाक बिल्कुल ऐसा ही होना चाहिए। इस साल आपके पास एक बेहतरीन टीम है और आप सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर सकते हैं। फैनपेज ने कहा कि, हम चिंतित हो रहे हैं। पैनल का एक सदस्य पिछले दो घंटों से ऑनलाइन गायब पाया गया है। अगर किसी को इसके बारे में कोई जानकारी है तो कृपया संपर्क करें। हमें उम्मीद है कि अंबाती रायुडू ठीक हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़