IPL 2025 DC vs LSG: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे केएल राहुल? दिल्ली और लखनऊ भिड़ेंगी

KL Rahul
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 24 2025 4:44PM

लखनऊ के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ही स्टार बल्लेबाज केएल राहुल दिल्ली की टीम से विशाखापत्तनम में जुड़ गए हैं। लेकिन वह मैच खेलेंगे या नहीं इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। राहुल पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे लेकिन इस बार वह दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला विशाखापत्तनम में 24 मार्च को खेला जाएगा। अब लखनऊ के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ही स्टार बल्लेबाज केएल राहुल दिल्ली की टीम से विशाखापत्तनम में जुड़ गए हैं। लेकिन वह मैच खेलेंगे या नहीं इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। राहुल पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे लेकिन इस बार वह दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

 

 आगामी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल हैं और उन्होंने केएल राहुल के बारे में बोलते हुए कहा कि जाहिर है वह टीम में शामिल हो गए हैं। हम अभी तक नहीं जानते हैं कि क्या वह खेलेंगे या नहीं। दिल्ली के हेड कोच हेमांग बदानी ने राहुल की स्थिति को सस्पेंस में रखा और कहा कि सोमवार तक इंतजार करना होगा और देखना होगा। 

वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, वह पिता बनने वाले हैं जिस कारण वह आईपीएल के कुछ मैच मिस कर सकते हैं। लेकिन अभी वह दिल्ली की टीम के साथ हैं। उन्होंने आईपीएल के 132 मैचों में कुल 4686 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। उनके पास कप्तानी का भी अनुभव है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़